Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Sep-2024

जिला अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत पर मचा हंगामा बीती रात जिला अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पति का कहना है कि दो दिन पहले ही उसकी पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया था ओर एकाएक उसकी मौत कैसे हो गई यह समझ से परे है ..मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण यह घटना घटित हुई है। जैसे ही मौत की खबर परिवार को मिली वे तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचे। डॉक्टर द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। स्थानीय प्रशासन ने भी घटना की जांच के आदेश दिए हैं। ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जा सके। ऑपरेशन प्रहार: गुंडा-बदमाशों की पुलिस ने लगाई क्लास छिंदवाड़ा। जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एसपी मनीष खत्री ने ऑपरेशन प्रहार की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत सोमवार देर शाम कोतवाली पुलिस ने शहर के करीब एक दर्जन गुंडा-बदमाशों को थाने में बुलाकर पूछताछ की। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने सभी बदमाशों को सख्त हिदायत दी कि वे अपने आचरण में सुधार लाएं और शहर में किसी भी प्रकार का हुड़दंग न करें। इसके साथ ही बदमाशों को किसी भी अनैतिक गतिविधि में शामिल न होने की शपथ भी दिलाई गई। सांसद ने सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों की ली बैठक दिए निर्देश खराब सड़कों से परेशान आमजन को समस्या से निजात पाने के लिए सांसद विवेक बंटी साहू ने पहल की है। दरअसल सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक निर्माण विभाग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना मप्र राज्य सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक ली गई। समीक्षा के दौरान सांसद श्री साहू ने कहा की समस्त सड़कों के कार्य मानक अनुरूप सामग्री का उपयोग कर गुणवत्ता पूर्ण तरीके से कराया जाए। साथ ही निश्चित समय सीमा के भीतर सड़कों का निर्माण किया जाए। सांसद ने कहा की बारिश में खराब हुई सड़कों में तत्काल सुधारीकरण कार्य किया जाए। बारिश के दौरान जल मग्न होने वाले पुल पुलियों पर सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं। साथ ही छिंदवाड़ा पांढुरना में लंबित कार्यों की सूची उन्हें उपलब्ध कराई जाए ताकि वे शासन से उनकी स्वीकृति करा सकें। सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने कहा की पहले से स्वीकृत कार्यों को बारिश के पश्चात तत्काल कराया जाए। परफार्मेंस गारंटी के सड़कों पर संबंधित ठेकेदारों से मेंटेनेंस कराए जाएं। आज असामाजिक तत्वों पर चला कोतवाली पुलिस का डंडा पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश के बाद अब कोतवाली पुलिस मैदान में उतर गई है। जहां कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार शहर के मुख्य मार्गो पर भृमण कर पैनी नजर रखी जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी ने अपने दल बल के साथ रविवार रात जिला अस्पताल का भृमण किया। थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार रात 9:30 बजे ज़िला अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में बैठे लोगों से उनके आधार कार्ड से उनकी पहचान की गई। साथ हीं वार्ड के बहार बैठे मरीज के परिजनो से भी पूछताछ की गई। जिला अस्पताल प्रांगण में पुलिस ने खड़ी एम्बुलेंस चालकों से भी पूछताछ की जहां 2 प्राइवेट एम्बुलेंस मिलने पर उन्हें अस्पताल से बहार खदेड़ा गया। इसी प्रकार देर शाम पुलिस ने शराब पीने वालों पर सख्ती दिखाई। दरअसल शराब दुकान के बहार ठेलों में फल्ली खाते हुए लोग शराब का सेवन करते हैं। ऐसे में कोतवाली पुलिस ने सभी ठेले वालों को शराब दुकान के सामने से हटवाया। और शराबियों पर कार्यवाही की गई। सांसद ने स्वास्थ्य सेवाओं की टटोली नब्ज़ किया निरीक्षण आमजन को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सांसद विवेक बंटी साहू सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने चिकित्सकों से चर्चा कर मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। सांसद ने न सिर्फ चिकित्सकों से बल्कि हॉस्पिटल के सह चिकित्सा कर्मचारी तकनीकी कर्मचारियों से भी चर्चा का अस्पताल का हाल जाना। वहीं मरीजों से भी सीधा संवाद किया। इसी के साथ मरीजों को होने वाली समस्याओं का तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रबंधन से चर्चा कर मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के दिशा निर्देश देते हुए। निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया । गौरव दिवस : निबंध प्रतियोगिता में भी छात्रों ने दिखाई रुचि मध्य ख़बरछिंदवाड़ा। नगर पालिक छिंदवाड़ा द्वारा प्रति वर्षानुसार नगर गौरव दिवस 05 सितम्बर को मनाया जाना है। जिसके अंतर्गत 1 सितंबर से 05 सितम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। आयोजन के दूसरे दिन 11 बजे से 4 बजे तक कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूली छात्र-छात्राओं हेतु पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने स्वच्छता एवं नगर गौरव दिवस की थीम पर पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता में शामिल होकर कर अपनी सहभागिता प्रदान की। श्री राम मंदिर में महिला मंडल ने छठी पूजन का आयोजन जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्री राम मंदिर में महिला मंडल द्वारा शाम को छठी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने भगवान श्रीकृष्ण की छठी पूजा अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ की। पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके साथ ही भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया जहां भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी में भक्ति संगीत का आनंद लिया। पूरे कार्यक्रम का माहौल भक्तिमय और आनंदमय रहा।