Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Sep-2024

अतिथि शिक्षक महासंघ ने नियमित/संविदा नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को शहर मुख्यालय में रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। महासंघ के पदाधिकारी नरोत्तम नगपुरे ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 सितंबर 2023 को अतिथि शिक्षकों की महापंचायत में विभिन्न घोषणाएं की थीं लेकिन उन पर अब तक अमल नहीं हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 5 सितंबर तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो शिक्षक दिवस पर भोपाल में सभी अतिथि शिक्षक आंदोलन करेंगे। जिले भर में सोमवार 2 सितंबर को पोला पाटन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बैलों को नहलाकर सजाया गया और उनकी पूजा-अर्चना की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में बैलों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जहां आरती की गई और उन्हें भोजन कराया गया। जिन परिवारों में बैल नहीं थे उन्होंने लकड़ी के नंदी का पूजन किया। शहर के वार्ड नंबर 33 गायखुरी दुर्गा चौक में भी बैल पोला पर्व मनाया गया जिसमें बैल जोड़ी लाकर उनकी आरती उतारी गई और दौड़ाया गया। हर साल की तरह इस वर्ष भी यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बालाघाट नगरपालिका परिषद में नपा की सभापति श्रीमती वंदना बारमाटे और उनके पति स्वराज बारमाटे द्वारा सहायक लिपिक यशवंत सिंह राणा के साथ अभद्रता और धमकी देने के विरोध में सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे कर्मचारियों ने काम बंद कर हड़ताल शुरू की। नपाध्यक्ष और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर आधे घंटे बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई। इसके बाद यशवंत राणा ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई जिसके तहत नपा सभापति और उनके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिले के शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 2 से 17 सितंबर तक 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कॉलेज के विज्ञान के छात्रों को नागपुर से आए विशेषज्ञों द्वारा लैब टेक्नीक और पैथोलॉजी स्केल के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रोफेसर डॉ. प्रतिमा बिसेन ने बताया कि यह शिविर छात्रों को लैब तकनीकों की जानकारी देने के लिए आयोजित किया गया है जिससे उनकी तकनीकी कौशल में वृद्धि हो सकेगी। छात्रों को इस अवसर पर व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होगा।