उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों और सीएमओ को ज़रूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस बात को लेकर दून अस्पताल के एम.एस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि एडवाइजरी जारी होने के बाद अभी तक मंकी पॉक्स का केस हमारे पास नहीं आया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मंकी पॉक्स एक वायरल बीमारी है जिसमें इंसान की त्वचा में पस भरे फफोले बनना शुरू हो जाते हैं जो छूने से और संक्रमित व्यक्ति के खांसने से भी आपस में फैल सकता है। रुड़की के नगर निगम में भाजपा संयुक्त मोर्चा के संयुक्त अभियान को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने शिरकत की प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने माधोपुर प्रकरण पर बोलते हुए कहा कि जिस तरह से पुलिस की गिरफ्त में अगर कोई व्यक्ति है और वह भागता है तो उसकी भी मौत होनी नहीं चाहिए यह जांच का विषय है। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राजीव भवन देहरादून में प्रेस करते हुए राज्य सरकार पर जमकर हमला किया। मीडिया से बात करते हुए धस्माना ने कहा कि चुनी हुई सरकार लोक लाज से चलती है लेकिन राज्य में महिलाओ पर लगातार अत्याचार हो रहे है हल्द्वानी में दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के ऊपर भी महिला ने आरोप लगाया है। इन दोनों गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है पंजीकरण की तिथि बढ़ाने के बाद से महाविद्यालयों में खाली सीटें रहने का खतरा भी कम हो गया इसके चलते डीएवी पीजी कॉलेज में पहली मेरिट की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है अब कॉलेज में सोमवार से स्नातक पाठ्यक्रमों और नॉन सीयूईटी की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी बरसात के मौसम में राजधानी देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव और सड़कों में जगह-जगह गड्ढों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में जमकर नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि नगर निगम बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से अब तक चुनाव नहीं कराए गए। निगम में प्रशासक बैठे हैं और वह विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जगह-जगह जल भराव और सड़कों में गड्ढे हैं जिससे आम जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है प्रदेश के अधिकांश हिस्सों सहित राजधानी देहरादून में बीते दो दिनों से देर शाम शुरू हो रही भारी बारिश का कहर इस कदर देखने को मिल रहा कि जनजीवन एकबार फिर से अस्त_व्यस्त होने लगा हैभारी बारिश से जगह–जगह जल भराव की समस्या भी उत्पन्न होने लगी हैराजधानी देहरादून में देर शाम शुरू हुई भारी बारिश के चलते स्थानीय लोगों के आवासीय घरों में पानी घुसने से अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया हालांकि यह कोई नया मामला नहीं है बल्कि पिछले दिनों भी भारी बारिश के दौरान राजधानी देहरादून में जगह–जगह जलभराव देखने को मिला साथ ही आवासीय घरों में भी पानी घुस आया था जिससे आम जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा