अब केवल पति-पत्नी की पार्टी - शिवराज सिंह चौहान चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान आया है। उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन आंदोलन की भट्टी में तपकर निकले ऐसे नेता हैं जिसने JMM को खड़ा किया। जिस तरह से उन्हें नियुक्ति पत्र तक नहीं बांटने दिए गए वो निंदनीय है। JMM अब केवल पति-पत्नि की पार्टी बनकर रह गई है। गठबंधन की सरकार जाना अब तय है। महाकाल की सवारी में इस्लामिक शब्द के प्रयोग पर आपत्ति धर्माचार्यों महामंडलेश्वर संस्कृतज्ञों अखाड़ों ने की महाकाल की सवारी से ‘शाही’ शब्द हटाने की मांग की है। विद्वान बोले- शाही शब्द से आती है मुगलों यवनों के कालखंड व राजशाही सामंतवाद की बू इसलिए इसे हटाया जाना चाहिए। महाकाल की अंतिम सवारी सबसे भव्य होती है इसलिए इसे ‘शाही सवारी’ कहा जाता रहा है। CM मोहन यादव बदलेंगे शिवराज सिंह चौहान का फैसला मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के एक बड़े फैसले को बदलने जा रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से CPA को पुनर्जीवित करने का आग्रह किया ताकि भविष्य में यह एक बार फिर भोपाल शहर की विकास गतिविधियों में योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में राज्य शासन को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। लोक सुरक्षा कानून लागू करेगी मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में भीड़भरे सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए जनसहयोग भी लिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था पंचायतें जनसहयोग से करेंगी। कैमरे लगाने के लिए संचालकों को एक-दो माह का समय दिया जाएगा। इसके बाद अर्थदंड लगाया जाएगा। मीट की दुकान खोलने पर दो भाइयों की हत्या शिवपुरी के पिछोर थाना क्षेत्र के कस्बे में घावरी परिवारों में मीट की दुकान खोलने को लेकर बवाल मच गया। विवाद इतना बढ़ गया कि रविवार रात घर पर बैठै दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 17 लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। देवी अहिल्याबाई ने सनातन धर्म की पताका को थामे रखा मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर एक विचारधारा हैं। वह ऐसी धर्मनिष्ठ शासिका थीं जिन्होंने अपने राज्य की सीमाओं को लांघकर समूचे भारत में जनकल्याणकारी सेवाकार्यों से अपनी अलग पहचान बनाई। मुगलों ने मंदिर तोड़े लेकिन देवी अहिल्याबाई ने सनातन धर्म की पताका को थामे रखा। जबलपुर की बेटी ने भारत को दिलाई चाँदी जबलपुर की बेटी अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज कृतिका बिजपुरिया ने चीनी ताइपे में आयोजित दूसरी एशियन विश्वविद्यालय तीरंदाजी चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद भारत के लिए रजत पदक जीता हैं। मेजबान चीनी ताइपे की तीरंदाज वेंग जिंग रौन ने निर्णायक मुकाबले में कृतिका को 7-1 स्कोर के अंतर से हराया। भोपाल- इंदौर में भारी बारिश के आसार मध्य प्रदेश में बारिश के लिए अगले 48 घंटे बेहतर साबित होंगे। साइक्लोनिक सर्कुलेशन मानसून ट्रफ और डीप डिप्रेशन के चलते यहां स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। मौसम विभाग ने सोमवार को हरदा बैतूल बुरहानपुर खरगोन और देवास में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सांसद-विधायक मंत्रियों मुलाकात करेंगे CM मोहन मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को सांसद विधायक और मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात सुबह 11 बजे सीएम हाउस में होंगी। सीएम मोहन अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विवि के शिक्षक आवास और छात्रावास भवन का उद्घाटन करेंगे।