खाई में उतरी बस 20 से अधिक यात्री घायल सौंसर तहसील क्षेत्र में रविवार दोपहर को नेशनल हाइवे 547 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। काजलवानी के पास एक बस खाई में गिर गई। बस में कुल 40 से अधिक यात्री सवार थे। दुर्घटना में 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में से 8 लोगों को नागपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है जबकि बाकी को स्थानीय सौंसर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है बताया जा रहा है कि बस सौंसर से छिंदवाड़ा की ओर जा रही थी। एक मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर एक खाई में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पहुंचकर सभी घायलों को सौसर में उपचार जारी है । वही गंभीर अवस्था मे घायलों को नागपुर और छिंदवाड़ा जिला अस्पताल भी भेजा गया है। सांसद ने लगाया जनता दरबार सुनी समस्याएं छिंदवाड़ा पांढुर्णा लोकसभा क्षेत्र के सांसद विवेक बंटी साहू ने आमजनता से जनसंपर्क के लिए एक नई पहल शुरू की है। सांसद बनने के बाद से ही वे आमजन की समस्याओं को सुनने और उनका निराकरण करने के लिए घर-घर जाकर जनता से मुलाकात कर रहे हैं। इसके अलावा हर सप्ताह रविवार के दिन अपने निजी निवास कार्यालय पर एक दिन जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जहां जिले भर से आए लोगों की समस्याओं को सुना जाता है। सांसद विवेक बंटी साहू शांतिपूर्ण वातावरण में एक-एक करके सभी जन समस्याओं को सुनते हैं ताकि उनका समाधान जल्द से जल्द किया जा सके। गौरव दिवस का शुभारंभ फ्री वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता से शुरुआत नगर निगम द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है जो 1 सितंबर से 5 सितंबर तक मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा जाएगा आयोजन के प्रथम दिन सुबह 10 बजे से सब्जी मंडी स्थित एम.एल.बी स्कूल की दीवार पर स्वच्छता एवं नगर गौरव दिवस की थीम पर फ्री वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया गया। इसी तर्ज पर अन्य दिनों भी अन्य प्रतियोगिता के साथ आयोजन किए जाएंगे। शिक्षक सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सांसद विवेक बंटी साहू स्थानीय सिंधु भवन में आज मोहन नगर स्थित भवन में आजाद अध्यापक संघ और शिक्षा उन्नयन एवं शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में 11 जिलों से शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से सांसद विवेक बंटी साहू का सम्मान किया गया। सांसद विवेक बंटी साहू ने स्मृति चिन्ह देकर शिक्षकों का सम्मान किया और उत्कर्ष कार्य करने वाले शिक्षकों को उनके हाथों से सम्मानित कराया। इस अवसर पर सांसद के साथ जिला अध्यक्ष राजेश जैन क्रांति अध्यक्ष भारत और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। विहिप के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर सांसद ने की शिरकत स्थानीय पूजा लॉन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सांसद विवेक बंटी साहू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यह कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था जिसमें जिले भर से संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर सांसद विवेक बंटी साहू का गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान किया गया। साथ ही विभिन्न पदाधिकारियों ने अपने विचार सांसद के समक्ष रखे। कार्यक्रम में नगर संयोजक रविदास सिंह भारद्वाज सहित वरिष्ठ संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। आराध्य पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर यादव समाज ने की शिकायत सोशल मीडिया में भगवान श्री कृष्ण के सम्बंध में आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर यादव समाज ने कोतवाली पहुंचकर उक्त व्यक्ति पर शिकायत दर्ज कराई है। समाजिक बंधुओ ने बताया कि बीते दिनों राजेन्द्र ठाकुर नामक व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया में भगवान कृष्ण के सम्बंध आपत्तिजनक पोस्ट की थी। जिससे समस्त हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई है। इसी को लेकर आज समस्त यादव ने समाज ने उक्त व्यक्ति के ऊपर कठोरतम कार्यवाही को लेकर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है । कॉम्बिंग गश्त में पकड़ाए 89 वारंटी व 167 बदमाशों की चैकिंग जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने और अपराधियों पर नकेल कसने पुलिस समय-समय पर कॉम्बिंग गश्त कर रही है। इसी क्रम में शनिवार-रविवार दरमियानी रात पुलिस टीमों ने मुहिम चलाकर पूरे जिले में एक साथ कॉम्बिंग गश्त की गई। पुलिस टीमों ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले में 11 स्थायी व 77 गिरफ्तार कुल 89 वारंटियों को गिरफ्तारी 95 गुण्डा बदमाशों की चेकिंग 72 निगरानी 12 जिला बदर अपराधी 21 जेल से रिहा आरोपियों एवं 49 कबाड़ियों की सघन चेकिंग की गई। इसके साथ ही 3 आर्म्स एक्ट के मामले जिमसे 2 जुनारदेव और 1 चौरई थाना में मामला दर्ज किया गया है । साथ ही खुले स्थान शराब पीने वाले लोगों पर भी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उन्हें सख्त हिदायत दी है । अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही निरन्तर जारी है।