नपा सभापति व उसके पति पर एफआईआर दर्ज नहीं तो कल से हड़ताल पर जाएंगे कर्मचारी न्यायिक कर्मचारी संघ तृतीय वर्ग के अध्यक्ष बने भोजराज पटले जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाए जौहर नगरपालिका परिषद बालाघाट में नपा की सभापति वंदना बारमाटे व उनके पति स्वराज बारमाटे द्वारा किये गये अभद्रता व प्रताडऩा से तंक आकर शुक्रवार को नपा के भंडार शाखा के सहायक लिपिक यशवंत सिंह राणा द्वारा सुसाइड पत्र लिखकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया था। इस मामले की शिकायत यशवंत राणा द्वारा कोतवाली थाना में दी गई थी। इस संबंध में पीडि़त कर्मचारी श्री राणा ने कहा कि रविवार की शाम तक नपा सभापति व उसके पति पर एफआईदर्ज नहीं की गई तो सोमवार को मेरे द्वारा व नपा के कर्मचारियों द्वारा काम बंद कर हड़ताल किया जाएंगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत दी गई है। न्यायिक कर्मचारी संघ तृतीय वर्ग के जिलाध्यक्ष को लेकर रविवार को जिला न्यायालय में चुनाव संपन्न कराया गया। चुनाव में भोजराज पटले ने 98 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी संजय सिंह ठाकुर को 22 मतों से पराजित किया। संजय सिंह को 66 मत मिले। इस चुनाव में कुल 174 मतदाता थे जिसमें 165 मत पड़े इसमें १ मत निरस्त हुआ। चुनाव प्रक्रिया सुबह 11 बजे से 3 बजे तक कराई गई। चुनाव में निर्वाचन अधिकारी राजुल श्रीवास्तव व कुलवंत बकसरिया रहे। जिलाध्यक्ष के लिये भोजराज पटले के निर्वाचित होने पर न्यायिक कर्मचारियों द्वारा मिठाईयां बांटकर जीत का जश्न मनाया गया। स्कूल शिक्षा विभाग के खेल कैंलेडर अनुसार जिले में स्कूली खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन मुख्यालय के महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय के सभागार में किया गया। जिसमें करीब एक सैकड़ा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। खिलाडिय़ों ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में चयन के लिये अपना जौहर दिखाया। उक्त प्रतियोगिता जिला खेल अधिकारी दीपक गिरी गोस्वामी के निर्देशन व क्रीडा अधिकारी कंचन महाजन के नेतृत्व में आयोजित हुई। गायत्री शक्तिपीठ बालाघाट द्वारा शहर मुख्यालय के पीजी कॉलेज समीप स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से शहर में तिरंगा व राष्ट्र जागरण मंगल यात्रा रविवार को सुबह ११.३० बजे निकाली गई। जो शहर के कालीपुतली चौक से मेन रोड होते हुये महावीर चौक सराफा बाजार होते हुए महाराणा प्रताप चौक से हनुमान चौक से प्रेम नगर स्थित गायत्री मंदिर पहुंची। जहां विशेष पूजा अर्चना के बाद इस यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान गायत्री शक्तिपीठ के पदाधिकारियों ने बताया कि जिले में राष्ट्र जागरण २५१ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं विराट संस्कार महोत्सव का आयोजन ३० नवंबर से ४ दिसंबर तक किया जा रहा है। बालाघाट जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत लामता में वार्ड नंबर 18 में वार्ड पंच के पद से स्तीफा देने से उपचुनाव होना है। २१ अगस्त को निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर ग्राम पंचायत लामता द्वारा अधिसूचना जारी किया गया था। लेकिन ग्रामीणों ने बताया की उपचुनाव की जानकारी वार्डवासियों को नहीं होने एवं नामांकन भरने की तिथि के बारे में भी जानकारी नहीं होने से अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फार्म नही भरा गया है। कोटवार द्वारा नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि २८ अगस्त को ११ बजे मुनादी दी जाने के बाद 2 अभ्यर्थी नामांकन फॉर्म भरने जनपद पंचायत बालाघाट पहुंचे। लेकिन अधिकारी राकेश सोनवाने द्वारा समय खत्म होने का हवाला देते हुए नामांकन फॉर्म जमा नहीं किया गया। जिससे नामांकन फॉर्म जमा करने गए अभ्यर्थी रेखा बाई पनरिया को वापस आना पड़ा। दूसरे दिन २९ अगस्त को रेखा बाई पनरिया द्वारा उपचुनाव के संबध में आपत्ति लगाने रिटर्निग अधिकारी बालाघाट के पास पहुंचे तो कर्मचारियों द्वारा आपत्ति आवेदन लेने से इंकार कर दिया गया।