देवरी थाना क्षेत्र में शासकीय जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। शनिवार सुबह सिंगपुर ग्राम में पारदी समुदाय के लोग जमीन पर तार फेंसिंग लगा रहे थे तभी वासुदेव समाज के कुछ लोग लाठी डंडों के साथ पहुंचे और हमला कर दिया। इस घटना में एक गर्भवती महिला सहित पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां एक गर्भवती महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पारदी समुदाय का कहना है कि उन्होंने पिछले दो वर्षों से उक्त जमीन पर कब्जा किया हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल पक्ष में कांता बाई सीतारानी नत्थी बाई राहुल और राजेन्द्र शामिल हैं जबकि वासुदेव समुदाय के दो लोग मामूली चोटों के साथ बच गए हैं।