Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-Aug-2024

मोबाइल हाथ में फटने से दो मासूम गंभीर उपचार जारी चौरई थाना क्षेत्र के कलकोठी गांव के रहने वाले दो मासूम मोबाइल की बैटरी फटने से घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में जांरी है। वही एक बालक की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है। वही दूसरे बालक को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है जानकारी के मुताबिक हरदयाल सिंह पत्नी के साथ खेत गया था। उसने मोबाइल घर मे चार्ज पर लगाकर छोड़ दिया था । इसी दौरान उसका पुत्र अपने दोस्त के साथ कमरे में गया और जैसे ही उन्होंने गेम खेलने के लिए चार्ज से मोबाइल निकाला जोरदार धमाका के साथ मोबाइल फट गया। इस हादसे मव दोनों मासूम बुरी तरह झुलस गए। तत्काल परिजनों ने दोनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जांरी है। गुलाबरा में कटर चलाने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस शहर के गुलाबरा में शुक्रवार की रात में मामूली सी बात पर छात्र पर कटर से हमला करने और उत्पात मचाने वाले तीन युवाओं को कोतवाली पुलिस ने एसडीएम कोर्ट में पेश किया। कोतवाली पुलिस ने उन्हें पैदल शहर में घुमाया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। बता दें कि कल शाम एक्सीलेंस स्कूल में पढ़ने वाले दीपक मालवी का उसकी क्लास की कुछ लड़कियों से बहस हो गई थी जिसके चलते उसने अपने परिचितों को इस बात की जानकारी दी। जिस पर सुमित पाटनकर पंकज धनऊ एवं अन्नू पटेल ने उससे सॉरी बोलने के लिए कहा जब दीपक ने सॉरी बोलने से इंकार किया तो अचानक ही युवकों ने उस पर कटर से हमला कर दिया था। निगमाध्यक्ष समेत कांग्रेस पार्षदो ने मोक्षधाम में जलाऊ लकड़ी की बनाई व्यवस्था नगर निगम अध्यक्ष सोनू मांगो और कांग्रेस पार्षदों ने शहर के मोक्षधाम में लकड़ी की कमी को देखते हुए 21 कुंटल लकड़ी खरीदकर उसकी व्यवस्था की है। पिछले 15 दिनों से मोक्षधाम में शवों को जलाने के लिए लकड़ी की कमी हो रही थी और नगर निगम इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा था। इसे लेकर दो दिन पहले सोनू मांगो और कांग्रेस नेताओं ने शहर में भीख मांगकर पैसे जुटाए और उन पैसों से लकड़ी खरीदकर मोक्षधाम में पहुंचाई। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही लकड़ी की उचित व्यवस्था नहीं की जाती तो वे एक बार फिर से सड़कों पर भीख मांगने के लिए मजबूर होंगे। सांसद ने अंतर्राष्ट्रीय संत श्री श्री रविशंकर जी से आशीर्वाद श्री श्री रविशंकर जी द्वारा स्थापित अंतर्राष्ट्रीय संस्था ऑर्ट ऑफ लिविंग सेन्टर बैंगलोर में सांसद विवेक बंटी साहू ने छिंदवाड़ा की आर्ट ऑफ लिविंग टीम की के साथ श्री श्री रविशंकर जी से आशीर्वाद लिया और उन्हे छिंदवाड़ा आने का आमंत्रण दिया। जिसे गुरूदेव ने सहर्ष स्वीकारते हुये आगामी समय में छिंदवाड़ा आने का आश्वासन दिया । इस दौरान गुरूजी को छिंदवाड़ा में बनने जा रहे आर्ट ऑफ लिविंग मेडिटेशन हॉल की भी जानकारी दी । इस पर सांसद ने गुरूदेव का शाल श्रीफल एवं पगड़ी पहनाकर सम्मान किया जिसका लाईव टेलीकास्ट विश्व के 140 देशों में हुआ । स्थापना दिवस पर विहिप ने प्रेसवार्ता को किया सम्बोधित विश्व हिंदू परिषद ने आज खजरी रोड़ स्थित प्रेस क्लब भवन में विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस और वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य पत्रकार वार्ता आयोजित की। इस दौरान संगठन ने आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की जिसमें धार्मिक जागरूकता अभियान सांस्कृतिक आयोजनों सेवा कार्यों के विस्तार के साथ-साथ युवा सशक्तिकरण और महिला सशक्तिकरण पर भी विशेष जोर दिया गया। संगठन ने सामाजिक समरसता राष्ट्र निर्माण और भारतीय संस्कृति के संरक्षण की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और देश धर्म हित मे भागीदारी सम्पन्न की जावेगी । गर्ल्स कॉलेज की औषधि वाटिका में लगाए गए पौधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत आज शहर के प्रेस काम्प्लेक्स के सामने स्थित कन्या महाविद्यालय छात्रावास में औषधि वाटिका का निर्माण किया गया। इस औषधि वाटिका में विभिन्न आयुर्वेदिक वृक्ष लगाए जाएंगे जिनमें नीम तुलसी आंवला अश्वगंधा जैसे औषधीय पौधे शामिल हैं। यह पहल छात्राओं को आयुर्वेदिक ज्ञान और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से की गई है। औषधि वाटिका के माध्यम से छात्राएं इन वृक्षों के औषधीय गुणों और उनके उपयोग के बारे में व्यावहारिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगी जिससे उनका समग्र विकास होगा। आज मनाई जाएगी श्री कृष्ण की छठी छिंदवाड़ा। सत्यधर्म मंडल द्वारा संचालित शहर के हृदय स्थल में स्थित श्रीराम मंदिर में रविवार को उत्साह से भगवन श्रीकृष्ण की छठी का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमे भगवान श्रीकृष्ण पूजन एवं कीर्तन किया जायेगा। इसके उपरांत महिला मंडल द्वारा महाप्रसाद का वितरण भी मंदिर से किया जाएगा।