मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब दूसरे चरण की यात्रा शुरू हो रही है और इस यात्रा के दौरान भारी संख्या में तीर्थ यात्री चारों धामों में दर्शन के लिए आएंगे। आपको बता दें कि 15 सितंबर से चारधाम यात्रा के दूसरे चरण का आगाज होने जा रहा है। उम्मीद है कि 7 सितंबर तक केदारनाथ धाम पैदल मार्ग को भी सुचारू कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बरसात से पहले यात्रा के समय यात्रियों की संख्या सीमित की गई थी लेकिन अब उन्होंने अधिकारियों को यात्रा में सीमित संख्या हटाने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण में सभी मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करने की दिशा में सकारात्मक पहल की बात कही है। सीएम धामी ने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी की दिशा में सरकार प्रयत्नशील है। विधानसभा भवन के पास विधायक हॉस्टल पत्रकारों के ठहरने के लिए पत्रकार निवास बनाने सहित कई कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हर संभव मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने और गैरसैंण को विकसित करने का सरकार काम कर रही है। उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है। निकाय चुनाव कब होगा इसकी अभी तक तिथि नहीं हो पाई है। प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि निकाय चुनाव विधेयक विधानसभा में पेश किया गया था लेकिन अभी उसे प्रवर समिति को भेज दिया गया है। अब प्रवर समिति का गठन होगा उसके बाद प्रवर समिति अपना रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपेगी। उसके बाद विधानसभा सत्र बुलाकर उसे फिर से पारित किया जाएगा। उसके बाद ही निकाय चुनाव का रास्ता साफ होगा। शहरी विकास मंत्री का दावा है कि सरकार चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। उत्तराखंड के नवनियुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की। प्रदेश में निकाय चुनावों को लेकर भी राज्य निर्वाचन आयोग तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि न्यायलय की तरफ से जब आदेश आएगा तब चुनाव करा लिए जाएंगे। उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से केदारनाथ सोना प्रकरण की जांच को लेकर सवाल किया। उन्होंने इस पूरे प्रकरण में मंदिर समिति और दानदाता की आपसी मिलीभगत का भी आरोप लगाया। दानादाता को ही पूरे मामले में असल लाभार्थी बताते हुए जांच लटकाने पर भी उन्होंने सवाल उठाए है सतपाल महाराज द्वारा कांग्रेस के द्वारा लगाए जा रहे सोना चोरी के आरोप पर एक बयान दिया जिसमे उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर में 230 किलो सोने को लेकर कांग्रेस अफवाह फैला रही है जबकि दानदाता द्वारा 23 किलो सोना ही दान में दिया गया था जिसकी रसीद भी सार्वजनिक है साथ ही उन्होंने कहा कि जांच कमेटी की जांच पूरी हो चुकी है जिसकी रिपोर्ट शासन में है और जल्द ही उसको सार्वजनिक करके सबके सामने पेश किया जाएगा