Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-Aug-2024

कलेक्टर मृणाल मीणा और पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह ने शुक्रवार रात जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिया कि पूरे परिसर को कैमरों से कवर किया जाए। एक कंट्रोल रूम बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया जहाँ से निगरानी की जा सके। निरीक्षण के दौरान सर्जिकल आर्थोपेडिक और महिला वार्ड का भी अवलोकन किया गया जिसमें जिला पंचायत सीईओ और अन्य अधिकारी शामिल थे। शहर में सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर टपरिया बनाकर चाय-पान सहित अन्य दुकानें लगाई जाती है। इन दुकानों को हटाने नगरपालिका अमले द्वारा कार्यवाही की जाती है लेकिन उसके 5-6 दिन बाद स्थिति ज्यों का त्यों हो जाता है। ये सिलसिला लम्बे समय से चल रहा है। शनिवार को नपा के अमले द्वारा जिला अस्पताल के सामने से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इसके एक माह पूर्व ही अस्पताल के सामने से नपा द्वारा अतिक्रमण हटाया गया था लेकिन दो-चार दिन बाद फिर दुकानें लग गई थी। बता दें कि नपा द्वारा एक सप्ताह पूर्व ही बस स्टैण्ड में भी डाकघर के सामने से चाय-पान के टपरी को हटाने की कार्यवाही की गई है। गढ़ी थाना क्षेत्र के जुवाड़ीटोला में एक युवक ने अपनी 50 वर्षीय चाची की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। आरोपी जगबीरसिंह घटना के बाद फरार हो गया था जिसे पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। मृतिका जेवन्तीन बाई अपने घर में थी जब आरोपी ने विवाद के बाद उसकी गर्दन पर वार किया। पुलिस ने शव बरामद कर हत्या का मामला दर्ज किया है प्रदेश के परिवहन व शिक्षा मंत्री उदय प्रतापसिंह ने बालाघाट जिले का दौरा किया। उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया। प्रत्येक 15 दिनों में बीईओ बीआरसी और जनशिक्षकों को स्कूलों का निरीक्षण करना अनिवार्य किया गया। मंत्री ने बेसमेंट में संचालित कोचिंग संस्थानों की भी समीक्षा की और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सांसद भारती पारधी जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे और अन्य अधिकारी मौजूद थे।