Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-Aug-2024

मध्यप्रदेश के सागर में कंटेनर से ऐपल कंपनी के 1600 आईफोन चोरी हो गए। चोरी गए माल की कीमत 12 करोड़ रुपए बताई गई है। गाड़ी में लगे जीपीएस ट्रैकर से बचने के लिए आरोपियाें ने कंटेनर का गेट काटा। ड्राइवर को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मेवाती गिरोह पर शक जताया है। घटना 15 अगस्त की है। कंटेनर का ड्राइवर पुलिस के पास भी पहुंचा लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की गई। मामला 30 अगस्त को तब सामने आया जब सागर रेंज आईजी प्रमोद वर्मा के पास शिकायत पहुंची। उन्होंने बांदरी के थाना प्रभारी एएसआई को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने कंपनी के ट्रांसपोर्ट कंपनी आईफोन कंपनी और सिक्योरिटी कंपनी के अधिकारियों को बुलाया है। साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए पांच टीमें भी गठित की हैं। पुलिस ने वारदात के तरीके से मेवाती गिरोह पर शक जताया है।