जबलपुर के प्राइवेट अस्पताल में 8 अगस्त 2022 को अग्निकांड हुआ था जिसमें 8 लोगों की मौत हुई थी। आयोग का कामकाज 5 महीने से एक भी सूचना आयुक्त नहीं होने से बंद पड़ा है जिससे अपीलार्थी परेशान हो रहे हैं। कई अपील पेंडिंग हैं। मामले पर हाईकोर्ट के जस्टिस विशाल धगट की एकल पीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य शासन को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं. जबलपुर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए जबलपुर पुलिस देर रात थानों से निकली और एक साथ पूरे जिले में कार्रवाई करते हुए 511 वारंटी पकड़े है। ये सभी आरोपी लंबे समय से फरार थे जिनके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज है। शुक्रवार की रात को पुलिस टीम बनाई गई और रात 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ उनकी टीम बदमाशों के घर जाकर उन्हें पकड़ा है. जबलपुर जीआरपी रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर एक महिला के पास से बैग में 5 लाख रुपये नगद बरामद की हैं. इतनी बड़ी राशि मिलने से स्टेशन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने महिला को गिरफ्ताऱ किया हैं. पुलिस महिला से इतनी बड़ी राशि के बारे में पूछताछ कर रही हैं. जीआरपी पुलिस का कहना हैं की रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी का अभियान चलाया जा रहा हैं. महिला धन्वंतरी नगर के परसवाड़ा क्षेत्र की रहने वाली हैं. पुलिस महिला से इतनी बड़ी राशि से लेकर आई हैं और उससे पूछताछ कर रही हैं जबलपुर में इन दिनों गणेश उत्सव की तैयारियां जोरो पर चल रही हैं. इस बार जबलपुर में महाराष्ट्र पैटर्न की गणेश प्रतिमा भी बनाई जा रही. मूर्तिकार इस बार ज्यादा उम्मीद लगाए हुए हैं. उन्हें लग रहा हैं की इस बार मुर्तिया ज्यादा बिकेंगी इस लिए मुर्तिया बनाने के लिए उनका साथ घर की महिलाये भी कर रही हैं. पिछले सालो में कोरोना के चलते मुर्तिया बनाने वालों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था. शहर में इस बार गणेश उत्सव की तैयारियो को देखते हुए काफी उम्मीद हैं