Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
31-Aug-2024

बदलाव! मध्यप्रदेश में इन शहरों को बनाया जाएगा जिला मध्यप्रदेश के मौजूदा जिलों में और बदलाव करने के लिए तैयारी की जा रही है। मौजूदा 55 जिलों की संख्या में दो अंकों की और बढ़ोतरी जल्दी ही हो सकती है। सूत्रों के अनुसार इस बदलाव में बीना और जुन्नारदेव को नए जिले की मान्यता मिल सकती है। फिलहाल मौजूद जिलों की भौगोलिक सीमाओं के कारण तहसील की सीमाएं दूर हैं जिससे लोगों को जिला मुख्यालय से संबंधित कामों को पूरा करने में परेशानी होती है। रात 12 के बाद नहीं खुलेंगे बार-रेस्टोरेंट? मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अन्य शहरों में रात 12 बजे के बाद अब बार रेस्टोरेंट और शराब दुकानें नहीं खुलेंगी। कलेक्टर ने आदेश जारी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कहा रात 12 के बाद कोई शराब दुकान बार या रेस्टोरेंट खुला मिले तो प्रशासन उसका लाइसेंस रद्द करेगा। साथ ही दुकानदार के खिलाफ भी जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के पूर्व प्रतिनिधि की दबंगई इंदौर के तेजाजी नगर स्थित सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के प्रतिनिधि रहे प्रमोद रघुवंशी ने सुरक्षा गार्ड पर कई बार फायरिंग की। सुरक्षा गार्ड को चोंट तो नहीं आई लेकिन वह दशहत में हैं। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कारतूस और बंदूक जब्त कर लिए है। भोपाल से लखनऊ के लिए चौथी वंदे-भारत अक्टूबर में भोपाल से लखनऊ जाने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशख़बरी है। अक्टूबर के शुरुआती सप्ताह में इस रूट पर एक और वंदे भारत शुरू हो जाएगी। यह वंदे भारत चेयर कार सिटिंग होगी जिसे आठ कोच के साथ चलाया जाएगा। हालांकि इसकी आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। भोपाल में बुंदेली समागम का शुभारंभ आज से भोपाल के श्यामला हिल्स पर स्थित जनजातीय संग्रहालय में नवयुग प्रवर्तक बहुउद्देशीय सर्व कल्याण समिति की ओर से 31 अगस्त से 2 सितंबर तक बुंदेली समागम का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य बुंदेलखंड की समृद्ध संस्कृति परंपराओं और कला को संरक्षित और प्रचारित करना है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा और मुकेश तिवारी का बुंदेली संवाद होगा। खेत में काम कर रही आदिवासी बच्ची से गैंगरेप पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में खेत में काम कर रही 13 साल की एक आदिवासी बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में 2 लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना स्वतंत्रता दिवस के दिन खरगापुर पुलिस थाने के अंतर्गत पचेर गांव हुयी थी। हॉस्पिटल में घुसकर भीड़ ने डॉक्टर-स्टाफ को पीटा भोपाल में शुक्रवार रात को कार की टक्कर से युवक की मौत के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल में तोड़फोड और स्टाफ के साथ मारपीट हुई। नाराज भीड़ ने पथराव भी किया। इस दौरान हॉस्पिटल डायरेक्टर के बेटे ने हवाई फायरिंग भी की। पुलिस ने कार चला रहे नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. गार्ड से मारपीट का CCTV वीडियो भी सामने आया है। MP में आज 12 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश में 71 दिन से पानी बरस रहा है। अब तक सामान्य से 87 मिमी ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने 31 अगस्त को सागर नर्मदापुरम बैतूल सहित 12 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। 1 सितंबर से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। इस सिस्टम की वजह से 3 सितंबर पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होगी। लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन से आलाकमान खुश! मध्य प्रदेश के बीजेपी नेताओं को केंद्रीय आलाकमान ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी सौंपी है. इनके पास अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी है. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को नागपुर विदर्भ क्षेत्र की जिम्मेदारी दी है. वह बीते एक सप्ताह में दो बार नागपुर का दौरा कर चुके हैं. वहीं मंत्री प्रहलाद पटेल को वर्धा अमरावती क्षेत्र का प्रभार सौंपा है. इसी तरह मंत्री विश्वास सारंग को अकोला बुलढाना क्षेत्र दिया गया है. प्रदेश में पर्यटन के साथ-साथ निवेश को बढ़ावा - सीएम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में पर्यटन के साथ-साथ निवेश को बढ़ा देने के लिए योजना लागू की गई है। उज्जैन में समय के निर्धारण के लिए स्थापित वैदिक घड़ी विश्व में अनूठा उदाहरण है और राजधानी भोपाल जीता- जागता पर्यटन का केंद्र है। प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।