छिंदवाड़ा पुलिस मांगती है.... रिश्वत जिले भर में इन दिनों कानून व्यवस्था बेपटरी हो गई है। आए दिन कोई न कोई मामले को लेकर पुलिस सुर्खियों में बनी हुई है। दो दिन पूर्व ही कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए हैं। तो वहीं अब कुंडीपुरा पुलिस पर रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। दरअसल कुंडीपुरा पुलिस द्वारा बीते दिनों पहले मोक्षधाम महाकाल मंदिर के पास कुछ लोगों को हाउसी खेलते हुए पकड़ा गया था। जिसमे छोटी बाजार निवासी हरिशंकर तिवारी को भी पुलिस ने आरोपी बनाया था। हरिशंकर तिवारी ने एसपी कार्यालय पहुंचकर कुंडीपूरा पुलिस पर रिश्वत लेने की शिकायत की है। हरिशंकर तिवारी ने बताया कि जब उन्हें थाने ले जाया गया तो वहां पर पदस्थ कॉन्स्टेबल करण रघुवंशी ने 10 हजार रुपए की मांग की जबकि पैसे न देने पर उनके साथ मारपीट और गालीगलौज की गई। और पुलिस ने जितने भी लोगों को पकड़कर थाने लेकर पहुँची थी। वहां सभी को छोड़ने के एवज में आरक्षक करण रघुवंशी द्वारा पांच से दस हजार रूपए मांगे गए थे। जबकि अन्य लोगों के जेब से पैसे निकालकर रख लिए गए थे। हरिशंकर तिवारी ने एसपी को सौपे गए ज्ञापन में उचित कार्यवाही की मांग की है। पुलिस कर्मी खाकी वर्दी का करें सम्मान : आईजी जबलपुर रेंज के आईजी अनिल सिंह कुशवाहा और छिंदवाड़ा रेंज के डीआईजी सचिन आतुलकर शुक्रवार सुबह पांढुर्ना पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से वन टू वन चर्चा की और कानून व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए आईजी श्री कुशवाहा ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों सख्त लहज़े में कहा कि आप खाकी वर्दी का मान रखें। जनता का सहयोग करे उनकी मदद करें। और उनकी समस्या का निराकरण के लिए हर सभव प्रयास करें। वही जनता के प्रति पुलिस का नजरिया बदलने के लिए भी कहा। इसी दौरान आई जी अनिल कुशवाहा डीआईजी सचिन आतुलकर ने पुलिस लाइन एसपी कार्यालय और थानों के निरीक्षण किया। एक पेड़ मां के नाम दूसरी तरफ पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी एक तरफ शासन प्रशासन एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाकर लाखों पौधों का रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखने के लिए इन दिनों अग्रसर है । लेकिन वही दूसरी तरफ प्रशासन की नाक के नीचे पेड़ों की कटाई खुलेआम चल रही है। ऐसा ही एक मामला परासिया नगर का है जहां चांदामेटा मार्ग पर 3 एकड़ भूमि पर लगे हरे भरे पेड़ो पर खुलेआम कुल्हाड़ी से काट दिया गया। और इसका परिवहन कर रातों रात इसे बेच भी दिया गया। हालांकि पर्यावरण प्रेमियों ने इसकी शिकायत भी की। लेकिन न राजस्व विभाग न नगर पालिका और न ही वन विभाग ने इस मामले में कोई कार्रवाई की। लेकिन क्षेत्र के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने जानकारी होने के बाद भी इस मामले में कार्रवाई नहीं की है। बड़ी बात यह है कि इतनी बड़ी संख्या में पेड़ों को काटने के लिए जिला प्रशासन की अनुमति लेना जरूरी होता है। नियमनुसार बिना अनुमति लिए निजी भूमि पर भी पेड़ नहीं काटे जा सकते । लेकिन जमीन के मालिकों ने जिला प्रशासन और सरकार को ठेंगा दिखाते हुए खुलेआम पेड़ काट लिए और उसका परिवहन भी कर लिया है। अब देखना होगा कि जिम्मेदार विभाग इस और कोई कार्यवाही करते है या हमेशा की तरह मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा निगम ने फिर ढहाया गया जर्जर भवन शहर के वार्ड क्रमांक 36 के चंदनगांव क्षेत्र में निगम अमले ने कार्यवाही करते हुए एक जर्जर भवन को गिरा दिया। निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर निगम अमले द्वारा भवनस्वामी निरूपा अल्डक को नोटिस जारी कर जर्जर हो चुके भवन को सुधार करने अथवा स्वयं गिराए जाने का निर्देश दिया गया था। समयावधि के पश्चात भी भवन स्वामी द्वारा भवन के जर्जर भाग को नहीं हटाए जिस पर जन हानि के अंदेशे एवं निगम आयुक्त के आदेश पर शुक्रवार को निगम अमले ने भवन को गिरा दिया। प्रशासन ने सुनी सिंधी समाज की समस्याएं कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आज पट्टे एवं अन्य समस्याओ को लेकऱ सिंधी समाज की डॉ कृष्ण हरजानी के नेतृत्व मे अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखते हुए डॉ हरजानी ने कहा कि 75 वर्षों से काबिज सिंधियों के पट्टे की समस्या को पूर्णतः हल किया जाना चाहिए। सांसद विवेक बंटी साहू की पहल पर बीच में कुछ पट्टे वितरित किए गए उसके बाद फिर इस पर काम किए जाने की जरूरत है। यदि शासन हमको पट्टे देता है तो सरकार को भी इससे प्रीमियम और भू भाटक के रूप में राजस्व की प्राप्ति होती है।पट्टे नही देने से जनता भी परेशान हो रही है और सरकार को भी राजस्व की हानि होती है।इस बैठक में छिंदवाड़ा परासिया एवं जामई के सामाजिक बंधु भी शामिल हुए और जिले में निवासरत सिंधी समाज के लोगो के पेंडिन्ग पट्टों तथा नामांतरण से संबंधित केसों की जानकारी एडीएम श्री बॉपचे एवम एसडीएम श्री सुधीर जैन के समक्ष रखी गई। जेल में बंद आसाराम को रिहा करने की मांग सौंपा ज्ञापन दुष्कर्म के आरोप में 11 साल से जेल में बंद कथावाचक आसाराम बापू को रिहा करने की मांग पुनःउठने लगी है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में संत और आसाराम के समर्थकों ने रैली शहर के मानसरोवर बस स्टैंड से निकलकल मुख्य मार्ग से गुजरते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए उसकी रिहाई की मांग उठाई है इस दौरान रैली में लोग हाथों में आसाराम को रिहा करने की नारों की तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली के दौरान महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुई। पारिवारिक विवाद के कारण महिला अपने साथ 4 बच्चों को लेकर कुएं में कुदी.. जिलें के तामिया में शुक्रवार सुबह परिवारिक विवाद के कारण इंद्रा कालोनी निवासी धन्नूय मालवी की पत्नी कीर्ति मालवी उम्र 35 साल अपने बच्चे चेतन उम्र 6 सालहिमाक्षी उम्र 4 सालप्रथम उम्र 2 सालओर डेढ़ साल की बच्ची को साथ लेकर पारिवारिक विवाद के चलते हुए कुएं में कूद गई। मोहल्ले के लोगो ने जब यह नजारा देख तो आनन फानन में समय रहते हुए महिला समेत सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। सूचना पर मौके में पुलिस भी पहुंची अब मामले की जांच की जा रही है ।