क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश के सागर जिले की तहसील देवरी के ग्राम बारह में फर्जी बंगाली डॉक्टर मिलन विश्वास का बड़े बड़े रोगों के इलाज के नाम पर खेल चल रहा है इनकी अस्पताल मै प्रतिदिन करीव 100से 200मरोजो का इलाज किया जा रहा है जबकि डॉक्टर के पास शासन के नियम अनुसार कोई भी डिग्री नहीं है मगर यह डॉक्टर मलेरिया बायरल फीवर से लेकर बड़ी-बड़ी बीमारियों का इलाज करती नजर आ रहे है. सरकार एवं शासन प्रशासन लगातार इनके खिलाफ शिकंजा कसता नजर आ रहा है.