शहर के अलग-अलग हिस्सों में पान मसाला और सिगरेट की दुकानों को निशाना बनाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर गढ़ा पुलिस ने डेढ़ लाख की सामग्री बरामद की है। शातिर किस्म के ये आरोपी सिगरेट और पान मसाला की छोटी और बड़ी दुकानों को अपना निशाना बनाते थे और लाखों के सामान की चोरी की किया करते थे। गढ़ा पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों के जरिए चोरी की कई और अनसुलझी वारदातों का खुलासा हो सकेगा। बाइट - नीलेश दोहरे - थाना प्रभारी - गढ़ा मोहम्मद इमरान अंसारी की शिकायत को गोहलपुर थाना पुलिस ने गंभीरता से लिया है और जिन लोगों के अभी तक इमरान ने नाम बताए हैं उनकी तलाश शुरू कर दी है. सलीम और इस्ताक की तलाश की जा रही है। उनके पकड़ में आने के बाद और भी कई मामले की जानकारी खुल सकती है। 25 मार्च को फ्लाइट से वह बैंकाक पहुंचा जंहा बताया गया कि होटल ठहरने के लिए बुक की गई है पर बाद में पता चला कि उनके नाम पर कोई भी कमरा बुक नहीं था। बाइट प्रतीक्षा मार्को थाना प्रभारी गोहलपुर जबलपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर मझौली के वार्ड नंबर 12 में एक मकान की दीवार गिर जाने से दूसरे घर में सो रहे पति-पत्नी की मौत हो गई। घटना आज सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। जैसे ही दीवार गिरी तो आसपास रह रहे लोगों ने तुरंत ही मिट्टी हटाकर पति-पत्नी को बाहर निकाला पर तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मृतक के तीन बच्चे भी है जो कि दूसरे कमरे में सो रहे थे। बाइट जेपी द्विवेदी थाना प्रभारी मझौली मध्य प्रदेश रेलवे लगातार यात्री ट्रेनों की संख्या में इजाफा कर रही है ताकि अधिक से अधिक यात्रियों काे कंफर्म सीट मिलेगी लेकिन रेलवे के पास निर्धारित ट्रैक है। क्षमता बढ़ाने के लिए सिग्नल का आधुनिकरण करना जरूरी है। यही वजह है कि इटारसी-मानिकपुर के बीच लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा सिग्नल लगाए हैं पर जबलपुर रेल मंडल में आटोमैटिक सिग्नल लगने की बाद संख्या 600 से ज्यादा होगी। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म रिलीज होने से पहले विवादों में घिर गई है। भाजपा सांसद और एक्टर्स की फिल्म इमरजेंसी का सिख समुदाय के लोगों ने विरोध करते हुए मांग की है कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए। जबलपुर सिख संगत ने कंगना रनौत की फिल्म के खिलाफ कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध व्यक्त किया है.