राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में होने वाले 38 में राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया_ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ ही मुख्यमंत्री उद्दीयमान योजना के लाभार्थी युवा खिलाड़ियों को डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति भी स्थानांतरित की__ इस मौके पर मुख्यमंत्री देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खेल की कक्षाएं चलाने प्रदेश के 2600 में से 10% खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण देने की भी घोषणा की है मुख्यमंत्री ने खेल दिवस के मौके पर सम्मानित सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को जो सम्मान दिया है उससे उन खिलाड़ियों के साथ-साथ बाकी खिलाड़ी भी प्रेरणा लेंगे और आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे देहरादून से है जहाँ राजभवन में राज्यपाल रि.लेफ्टिनेट जनरल गुरमीत सिंह ने राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक ली। बैठक में राज्यपाल ने सभी कुलपतियों को विश्वविद्यालयों से संबद्ध महाविद्यालयों और संस्थानों के औचक निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। राज्यपाल ने कहा कि कॉलेजों में विद्यार्थियों की सुविधाओं और उनके विकास में कोई कोर कसर न रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था विद्यार्थी केन्द्रित होनी चाहिए और छात्रों का सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार ही हमारा उद्देश्य होना चाहिए उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन और प्रबंधन के लिए एकीकृत स्पोट्र्स पोर्टल और एप डेवलप करने के साथ-साथ स्पोट्र्स प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित की जाएगी। यह फैसला खेलों के आयोजन से संबंधित उच्चाधिकार समिति की हुई पिछले दिनों बैठक में लिया गया। प्रतियोगिताएं देहरादून नैनीताल उधम सिंह नगर हरिद्वार टिहरी और पिथौरागढ़ में होनी हैं। जहां आयोजन स्थलों स्टेडियम व खेल परिसरों के आसपास की सड़कों के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के संबंध में निर्देश दिए गए प्रदेश कांग्रेस केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा एक बार फिर शुरू करने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि स्थितियां अनुकूल होते ही केदारनाथ रक्षा प्रतिष्ठा यात्रा फिर से शुरू की जाएगी आगे उन्होंने कहा की केदारनाथ मंदिर धाम ट्रस्ट यह मान लिया है कि वह वहां पर मंदिर नहीं बनाएंगे लेकिन उन्होंने जो एक पत्र लिखा है उसे पत्र का अंतिम दो पंक्ति सभी सनातन धर्म मानने वालों के लिए एक चैलेंज है l रुड़की तहसील क्षेत्र के जस्सावाला रोड के समीप महर्षि दयानंद मेडिकल साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट कॉलेज में गुलदार का जोड़ा दिखाई देने से हड़कंप मच गया l आपस में खिलारी करते हुए गुलदार के जोड़े की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गुलदार दिखाई देने पर आसपास के ग्रामीणों और स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। धनौरी क्षेत्र के जस्सावाला रोड पर एक कॉलेज में गुलदार की धमक से दहशत बनी हुई हैं। कॉलेज प्रबंधक अश्रि्वनी सैनी ने वन विभाग को गुलदार को पकड़ने की मांग की हैं। उत्तराखंड 2024 की पी सी एस परीक्षा में रूडकी ब्लॉक के नगला कुबड़ा गांव के रहने वाले रवि कुमार ने बाजी मार ली है। इस मौके पर उनके परिजनों में खुशी का माहौल देखने को मिला आपको बता दे कि रवि कुमार बहुत ही साधारण परिवार से है रवि के परिवार में पाँच भाई व दो बहिने है जिसमे दो भाई पी सी एस का एग्जाम पास कर चुके है l रवि अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और परिवार वालो के साथ मिलने जुलने वालो को देते है।