इंदौर में अनोखी प्रतियोगिता मच गया कोहराम इंदौर में एक सामाजिक संस्था के द्वारा जल भराव को लेकर के इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बीजेपी और कांग्रेस अब आमने-सामने हो गए हैं. इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक जल भराव वाले वार्ड को 51 हज़ार का इनाम देने की घोषणा की गई है. इसे बीजेपी कांग्रेस की साजिश बता रही है तो वहीं कांग्रेस इसे आम जनता का गुस्सा बता रही है. PCC चीफ जीतू पटवारी का कटनी दौरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कटनी जाएंगे। बुधवार को जीआापी थाने में दलित परिवार की बेरहमी पूर्वक मारपीट हुई थी। जीतू पटवारी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना से जुड़ी जरूरी जानकारी लेंगे। कांग्रेस इस मुद्दे को प्रदेश स्तर पर उठाएगी। मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बताया पुलिस ने 15 वर्षीय पोते दीपराज और उसकी दादी कुसुम बंशकार से बेरहमी पूर्वक मारपीट की है। गुरुवार सुबह दोनों नेता भोपाल से वाया रोड कटनी प्रस्थान करेंगे। ग्वालियर के जेसी मिल मजदूरों को मिलेगी देनदारी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में दो मिलों का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में उद्योग लगाने वालों का सरकार स्वागत करती है. उद्योगपतियों और मजदूरों का साथ मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि उद्योग धंधों को शुरू करने के लिए सरकार मध्य प्रदेश में अनुकूल माहौल बना रही है. इंदौर में अनोखी प्रतियोगिता मच गया कोहराम इंदौर में एक सामाजिक संस्था के द्वारा जल भराव को लेकर के इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बीजेपी और कांग्रेस अब आमने-सामने हो गए हैं. इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक जल भराव वाले वार्ड को 51 हज़ार का इनाम देने की घोषणा की गई है. इसे बीजेपी कांग्रेस की साजिश बता रही है तो वहीं कांग्रेस इसे आम जनता का गुस्सा बता रही है. मध्य प्रदेश में मानसून फिर पकड़ेग रफ्तार! अगले 24 घंटे की चेतावनी मध्य प्रदेश में मानसून ने फिलहाल कुछ समय के लिए धीमी गति पकड़ी है जिससे राज्य के कई हिस्सों में मौसम साफ दिखाई दे रहा है. राजधानी भोपाल में फिलहाल कोई गंभीर मौसम चेतावनी नहीं है हालांकि आज और कल कुछ स्थानों पर हल्की बारिश गरज-चमक के साथ हो सकती है. दिग्विजय सिंह ने पीएम-सीएम से की ख़ास अपील मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से ख़ास अपील की है। दिग्विजय ने कहा कि देश में लगभग 50 प्रतिशत से अधिक सोयाबीन का उत्पादन मध्य प्रदेश में होता है। वर्ष 2011 में प्रति क्विंटल भाव लगभग 4300 रुपये था। आज भी भाव इसके आसपास ही हैलागत को देखते हुए न्यूनतम मूल्य 6000 रुपये प्रति क्विंटल से कम न हो यह सुनिश्चित किया जाए। एमपी में 2.9 मीटर लंबी सुरंग बनकर तैयार इंदौर-दाहोद नई रेल लाइन प्रोजेक्ट को शुरू हुए करीब 11 साल हो चुके हैं। मगर 205 किमी लंबी रेल लाइन के प्रोजेक्ट में पिछले दो वर्षों में गति आई है। इस पूरे प्रोजेक्ट में सबसे बड़ी अड़चन पीथमपुर स्थित 2.9 किमी लंबी सुरंग का काम भी पूरा हो चुका है। पिछले महीने ही पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने इस सुरंग का निरीक्षण किया था। मुंबई से अयोध्या स्पेशल ट्रेन मुंबई से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। आज से शुरू हो रही इस ट्रेन का ठहराव भोपाल इटारसी और बीना स्टेशन पर भी दिया गया है। ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रात 10:30 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 1:5 बजे इटारसी 4 बजे भोपाल 7:18 बजे बीना पहुंचेगी। तीसरे दिन सुबह 9:30 बजे स्पेशल ट्रेन अयोध्या कैंट स्टेशन पहुंचेगी। शिवपुरी में जैन संत बनेगी दो सगी बहनें मध्यप्रदेश के शिवपुरी में पूरा परिवार संन्यास के रास्ते पर अग्रसर है। कोलारस के रहने वाले एक ही परिवार में दादा मां-पिता और भाई के बाद अब दो सगी बहनें सांसारिक मोह त्यागकर संन्यास लेने जा रही रही हैं। दोनों बहनें 15 नवंबर को दिल्ली में आचार्य विमर्श सागर महाराज से आर्यिका दीक्षा लेंगी। MP में यूपीएस लागू के लिए सरकार को चाहिए मोटी रकम मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र की एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) का स्वागत किया लेकिन इसके लिए सालाना 225 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। एनपीएस के तहत राज्य सरकार 2024-25 के लिए 5000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। यूपीएस लागू होने पर मप्र में लगभग पांच लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।