उत्तराखंड में देहरादून क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पासपोर्ट सेवा केंद्र समेत प्रदेश में छह पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों में 30 अगस्त को पासपोर्ट से जुड़े काम नहीं होंगे। पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट का डाटाबेस अपडेट होने के कारण क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की ओर से इस दिन के अप्वाइंटमेंट की तारीखें आगे शिफ्ट की जाएंगी। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया की देशभर के सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों में डाटाबेस अपडेट हो रहा है। इसके चलते देहरादून समेत अल्मोड़ा काठगोदाम नैनीताल रुद्रपुर रुड़की और श्रीनगर केंद्र में 30 अगस्त को सेवाएं बंद रहेंगे भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व सदस्यता महा अभियान की संयुक्त कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार मौजूद रहे। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि हमारा संगठन पर्व हर 3 साल के बाद होता है। हम सब लोगों के लिए एक बड़ा अवसर होता है कि हम सब जन-जन तक पहुंचे। प्रदेश के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे। आगामी 2 सितंबर से यह अभियान राष्ट्रीय स्तर पर प्रारंभ होगा। हम भी पूरे देश के साथ प्रदेश में सभी जगहों पर जाएंगे जहां पार्टी का विस्तार होना है। हम सभी पार्टी को और मजबूत बनाने का कार्य करेंगे। मशहूर कवि लेखक और वक्ता कुमार विश्वास आज मसूरी पहुंचे यहां पर उन्होंने मसूरी की खूबसूरत वादियों का अवलोकन किया और इसके बाद माल रोड पर सैर की इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ जमकर फोटो खिंचवाई और ऑटोग्राफ दिए इसके बाद कुमार विश्वास एक बुक शॉप पर पहुंचे जहां पर उन्होंने अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ दिए इस दौरान कुमार विश्वास ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. 31 जुलाई को रुद्रप्रयाग जनपद में हुई अतिवृष्टि के बाद उत्तराखंड शासन प्रशासन तेज गति से केदारनाथ यात्रा मार्गो को सुचारु करने में जुटा हुआ है. आपदा प्रबंधक सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया की केदारनाथ यात्रा मार्गो के अधिकांश रास्तो को दुरुस्त कर लिया गया है. और केदारनाथ पैदल यात्रा गतिमान है. 150 से 200 श्रद्धालु रोजाना केदारनाथ धाम के दर्शन कर रहे है. उन्होंने बताया की करीब 300 कर्मचारियों की केदारनाथ मार्ग में तैनाती की गई है जो मार्गो को खोलने का निरंतर प्रयास कर रहे है। किच्छा में भाजपा सांसद कंगना रनाउत द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान पर किसानों एवं कांग्रेसियों ने नाराजगी जताते हुए नगर डी डी चौक पर भाजपा सांसद कंगना रानाउत का पुतला फूंका। कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एवं किसान नेताओं ने कहा कि भाजपा सांसद द्वारा जो आपत्तिजनक बयान दिया गया है उसकी जितनी निन्दा की जाए कम है। भाजपा हाईकमान से आग्रह किया है की कंगना की जुवान पर लगाम लगाए तथा अनुशासित कार्रवाई करें। किसानों ने कहा कि कंगना को किसानों से माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। मानसून में भूस्खलन से मार्ग बंद होने पर पीडब्ल्यूडी पहले से अलर्ट मोड पर रहता है। जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूडी सचिव पंकज पाण्डेय ने बताया कि कुछ ऐसी जगह है जहां पर मार्ग बंद होने का ज्यादा खतरा होता है। ऐसी स्थिति में हम मार्ग बंद होने वाली जगह से पहले वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करते हैं जहां से वाहनों को भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि अगर आपदा की स्थिति हो तो हम छोटे रास्तों का उपयोग करते हैं जिनमें कुछ मार्ग वन विभाग के गस्त करने वाले रास्ते हैं गांव को जाने वाले रास्ते हैं जिनका उपयोग आपदा की स्थिति में रेस्क्यू करने में किया जाता है।