Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Aug-2024

सलमान खान के मकान पर चला बुलडोजर! सिंगरौली में लूटपाट और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल सलमान खान और उसके दो साथियों के मकानों को बुलडोजर से गिरा दिया गया है. आरोपियों का वीडियो वायरल हुआ था. आरोपियों के कब्जे से 50 लाख रुपये कीमत की जमीन को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया. बदमाशों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे. जेसीबी की खुदाई: जहरीली शराब 35 ड्रम और एक कंटेनर जब्त शिवपुरी के करौरा थाना अंतर्गत फोरलेन हाइवे पर सरकारी अस्पताल के पास स्थित कंजरों के डेरे पर पुलिस ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए बड़ी मात्रा में जहरीली शराब बरामद की है। अवैध तरीके से शराब बनाने में ओपी का उपयोग किया जाता है। जहरीली शराब को जमीन के अंदर ड्रम में छिपाकर रखा गया था। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। छेड़छाड़ मामला: कांग्रेस अध्यक्ष समेत 10 कांग्रेसियों के खिलाफ केस महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा समेत 10 कांग्रेसियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। चुराह के विधायक हंसराज पर केस दर्ज कराने वाली युवती की ओर से यह मामला दर्ज कराया गया है। युवती ने चुराह के विधायक के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी जो गलतफहमी पर आधारित थी। अब युवती ने उस मामले पर स्थिति स्पष्ट कर दी है. मध्य प्रदेश से निर्विरोध राज्यसभा सांसद बने जॉर्ज कुरियन मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने जाने पर जॉर्ज कुरियन ने भाजपा और एमपी के लोगों को धन्यवाद करते हुए कहा केरल के वायनाड में हुए लैंडस्लाइड से उभरने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 20 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है। राज्यसभा के लिए चुने जाने पर जॉर्ज कुरियन ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव को धन्यवाद दिया है। सड़क सीवेज के मुद्दे पर शहर सरकार को घेरेगा विपक्ष भोपाल नगर निगम परिषद की मीटिंग 30 अगस्त को होगी। इसमें सड़क सीवेज के मुद्दे पर शहर सरकार को विपक्ष घेरेगा। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा कि अब तक हुई बैठकों में जनहित के मुद्दों पर बात नहीं की गई। सिर्फ सामान की खरीदी-बिक्री और नामकरण पर ही चर्चा हो पायी है. भोपाल में महिला कांग्रेस का नारी न्याय आंदोलन आज मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस राज्य में बड़ा आंदोलन करने जा रही है. महिला कांग्रेस राज्य के हर जिले हर ब्लॉग स्तर पर नारी न्याय आंदोलन करेगी. दरअसल कांग्रेस ने पिछले महीने राष्ट्रीय स्तर पर नारी न्याय आंदोलन शुरू किया था. अब इस आंदोलन का विस्तार मध्य प्रदेश के गांव-गांव तक किया जाएगा. इस आंदोलन के साथ-साथ महिला कांग्रेस सदन में महिलाओं के 33 फीसदी आरक्षण और महिलाओं के समान सामाजिक अधिकारों की भी मांग करेगी. MP में लोकायुक्त और EOW में बड़ा बदलाव मध्य प्रदेश के गृह विभाग में आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है जिसमें 7 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इसमें सबसे बड़ा बदलाव लोकायुक्त और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में किया गया है. उनमें इंदौर ग्वालियर भोपाल और मंडला में पदस्थ अधिकारी शामिल हैं. दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए MP के तीन टीचरों का चयन मध्य प्रदेश के तीन शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है. इनमें माधव प्रसाद पटेल सुनीता गोधा और सुनीता गुप्ता के नाम शामिल हैं. टीचर्स डे पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इन्हें सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड प्राप्त करने वाले शिक्षकों को ₹50000 की नगद राशि के साथ सिल्वर मेडल दिया जाता है. MP के 5 जिलों में खुलेंगे आयुर्वेदिक कॉलेज सीएम मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की है। आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश के पांच जिले नर्मदापुरम बालाघाट सागर शुजालपुर और डिंडौरी में नए आयुर्वेदिक कॉलेज खोले जाएंगे। पीपीपी मोड पर इन कॉलेजों को खोलने की तैयारी की जा रही है। कॉलेजों में मेडिकल कॉलेज जैसी तमाम सुविधाएं होंगी। आयुष विभाग में पैरा मेडिकल के पाठ्यक्रम बढ़ाए जाएं। ग्वालियर में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आज से ग्वालियर में बुधवार से होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 120 उद्योग इकाइयों को 270 एकड़ जमीन उद्योग निर्माण के लिए आवंटित की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उद्योग की 17 इकाइयों का वर्चुअल भूमिपूजन और 10 का लोकार्पण भी करेंगे। इन 27 इकाइयों के जरिए एमपी में 1420.39 करोड़ रुपए का निवेश आना तय हो गया है।