मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार को अचार पूरा औद्योगिक केंद्र पहुंचे । जहां उन्होंने एक निजी कंपनी की इकाई का भूमि पूजन किया । यह कंपनी जर्मन और भारत की संयुक्त कंपनी है । जो करीब 126 करोड रुपए की लागत से बनने जा रही है इससे करीब 250 लोगों को रोजगार मिलेगा । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में लगातार निवेश आ रहा है और वह कल ग्वालियर रीजनल कॉन्क्लेव में भी पहुंचने वाले हैं सरकार ने यह निर्णय लिया है कि मध्य प्रदेश में हर एक संभाग में औद्योगिक इकाई लगनी चाहिए जिससे कि युवाओं को रोजगार मिल सके । इतना ही नहीं वह खुद लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं । और आने वाली 19 सितंबर को कोलकाता जाएंगे और उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे इतना ही नहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेरसिया विधानसभा के विधायक विष्णु खत्री ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से अचारपुरा औद्योगिक केंद्र के लिए सुरक्षा की दृष्टि से नया थाना खोलने की मांग की जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए एक चौकी खोलने की घोषणा की है ।