अनजान व्यक्ति को आशीर्वाद देने वाले सावधान! जबलपुर पुलिस ने सोमवार को आशीर्वाद लेने के बहाने लोगों को ठगने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। हीरालाल और पन्नालाल नाम के दो बदमाश 5 साल में 100 से ज्यादा लोगों को ठग चुके हैं।और पुलिसवालों तक की जेब काट चुके हैं। हीरालाल-पन्नालाल के निशाने पर 50 साल की उम्र से ज्यादा के लोग रहते थे। यह बात पुलिस पूछताछ में दोनों ने कबूल की है। इंदौर में जानलेवा हुआ स्वाइन फ्लू! मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर में स्वाइन फ्लू से हो रही मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। साल 2019 में अब तक 41 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई ऐसे भी मरीज हैं जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। स्वाइन फ्लू को एच1एन1 इन्फ्लुएंजा वायरस के रूप में भी जाना जाता है। स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए नियमित रूप से फ्लू का टीका लगवाना चाहिए इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। कंगना रनौत से वापस लिया जाए पद्मश्री भड़का इंदौर का सिख समाज? इंदौर के कलेक्टर चौक पर सिख समाज के लोगों ने कंगना रनौत के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सिख समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कंगना से पद्मश्री वापस करने की मांग की है। कंगना रनौत को किसानों के विरोध पर उनके बयान के बाद भाजपा नेतृत्व ने उन्हें फटकार लगाई है। साथ ही पार्टी ने एक स्पष्टीकरण भी दिया है। बीजेपी ने कहा कि कंगना रनौत की टिप्पणी पार्टी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है। हर साल भव्य तरीके से मनेगा जनमाष्टमी - सीएम मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में जन्माष्टमी का उत्सव मनाया. उन्होंने द्वारकाधीश गोपाल मंदिर में पूजा-अर्चना की और शहीद पार्क में मटकी फोड़ कार्यक्रम में भाग लिया.इस अवसर पर उन्होंने कहा - जन्माष्टमी का उत्सव हर साल ऐसे ही मनाया जाएगा. इसके लिए पहले से तैयारी की जाएगी. इस बार भी जन्माष्टमी उत्सव मध्य प्रदेश में मथुरा और वृंदावन की तरह उत्साह के साथ मनाया गया है. महाकाल के दरबार पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा आज जन्माष्टमी के मौके पर उज्जैन स्थित गुरु सांदीपनि आश्रम पहुंचे. यहां उन्होंने पूरे विधि विधान से भगवान श्री कृष्ण बलराम की पूजा-अर्चना की है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार मिलकर भगवान श्री कृष्ण के पथ गमन का निर्माण करेगी. चलती ट्रेन में महिला ने कैलाश विजयवर्गीय को थमाया स्कैच ट्रेन में महिला के हाथ से मिले स्कैच को देखकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. स्कैच खुद कैलाश विजयवर्गीय का था. अपना स्कैच देखकर मंत्री ने महिला का आभार भी जताया. महिला ने मात्र 10 से 15 मिनट में बनाकर स्कैच विजयवर्गीय को भेंट कर दिया. कैलाश विजयवर्गीय का हू-ब-हू स्कैच बनाने वाली महिला गुजरात की रहने वाली रीना प्रजापति हैं. MP के यूनिवर्सिटी में शुरू होगा AI कोर्स! आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का लगातार दिनचर्या में बढ़ रहे उपयोग की वजह से अब इसे पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के 55 जिलों के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के साथ-साथ 13 शासकीय स्वशासी महाविद्यालय में इसे शामिल किया जा रहा है. फिलहाल एआई के दो सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. राज्यपाल मंगूभाई पटेल की तबीयत बिगड़ी एम्स में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल को सोमवार शाम को उन्हें तेज बुखार के बाद भोपाल एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी हालत पर नजर बनाए हुए है और उनका इलाज जारी है. एम्स में राज्यपाल मंगूभाई पटेल के इलाज के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अस्पताल परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। ग्वालियर में लगेगा देश-विदेश के निवेशकों का जमावड़ा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में ग्वालियर में 28 अगस्त को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है। इसमें देश-विदेश के प्रतिष्ठित उद्योगपति और निवेशक शामिल होंगे। कॉन्क्लेव काआयोजन ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में होगा। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. यादव केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और देश-विदेश के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं निवेशक शामिल होंगे। मध्यप्रदेश में दो दिन तेज बारिश से राहत मध्यप्रदेश में अगले दो दिन बारिश से राहत रहेगी। मौसम विभाग ने 27 और 28 अगस्त को कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है। 29 अगस्त से फिर तेज बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक मानसून ट्रफ डीप लो प्रेशर एरिया साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एमपी में तीन दिन तक भारी बारिश का दौर रहा है।