Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Aug-2024

दिवंगत संत पायलट बाबा के उत्तराधिकारी का चयन हो गया है। हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा आश्रम में पायलट बाबा की मुख्य शिष्या रहीं केको आइकावा को पायलट बाबा का उत्तराधिकारी चुना गया है। जापान की रहने वाली केको आइकावा को साधक योग माता के नाम से जानते हैं। वे पिछले कई सालों से पायलट बाबा के योग और ध्यान शिविरों साथ रहती थी। केको आइकावा के अलावा दो अन्य साध्वियां चेतना और साधना को भी संस्था का उपाध्यक्ष बनाया गया है। तीनों महिलाएं शिष्या ही पायलट बाबा के बाद देश-विदेश में फैले आश्रमों का संचालन करेंगी आईडीपीएल चौकी पुलिस ने गोल चक्कर के पास से नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 174 ग्राम चरस बारामद की है। आरोपी को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि आईडीपीएल चौकी प्रभारी कविंद्र राणा ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिसकी पहचान नवीन बलूनी निवासी सुमन विहार बापू ग्राम ऋषिकेश के रूप में हुई है। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को टिहरी जिले के घुत्तू क्षेत्र का दौरा किया जहां हाल ही में बादल फटने से व्यापक तबाही हुई। उन्होंने आपदा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि इस आपदा में 29 भवनों को क्षति पहुंची है जिनमें से 6 पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुफ्ती शमून काश्मी ने कहा कि प्रदेश में अवैध रूप से संचालित हो रहे मदरसों को सरकार सही तरीके से संचालित करने का अवसर दे रही तो क्यों फिर इस तरह से मदरसों को गलत तरीके से संचालित किया जा रहा है इस तरह के कार्य न्यायोचित नहीं है जबकि जो मदरसे सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों को लेकर मदरसो को संचालित कर रहे है सरकार द्वारा वहां की शिक्षा में ncrt का पाठ्यक्रम भी प्रारंभ करवा दिया हे जब एसे में मदरसा संचालित करने करने वाले संचालकों को चाहिए कि सरकार उनकी तरफ हाथ बढ़ाने की पहल की हे तो आप भी कदम बढ़ा कर सरकार के साथ आए। इस वर्ष विधानाभा का मानसून सत्र 3 दिन के लिए गैरसैण माँ चलाया गया हालांकि विपक्ष का हमेशा सा ही यह आरोप रहा है कि सरकार की मंशा जवाब देने की नहीं है इसलिए सत्र की अवधी को कम रखा जाता है l मांगलोर से नवनिर्वाचित कांग्रेसी विधायक काज़ी निजामुद्दीन ने भी इस मुद्दे को कल सदन मे उठाने का काम किया था कि उत्तराखंड एकमात्र ऐसा राज्य है जिसमे सत्र की अवधी सब से कम होती है इस बात पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सत्र की अवधी सरकार तय करती है वहीँ जितना व्यापार आता है उनती ही अवधी रखी जाती है साथ ही सत्र को जनता के दिए गये टैक्स के पैसों से चलाया जाता है इसलिए यह ज़रूरी नहीं कि सत्र को बेमतलब चलाया जाए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बताया कि यह सदन आपदा जैसे गंभीर मुद्दे को लेकर नदारद नज़र आ रही है l नियम 310 के तहत जब आपदा का मुद्दा उठाया गया तो विधानसभा स्पीकर ने इसे अस्वीकार कर दिया विपक्षी दल हर एक मुद्दों को सदन मे उठाना चाहती है हालांकि सरकार सवालों से बचने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है वहीँ उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के अनुसार नियम 310 मे जो आपदा का मुद्दा उठाया गया था उसे सरकार के दबाव मे आकर विधानसभा स्पीकर ने अस्वीकार कर दिया वहीँ भ्रष्टाचार पर अपना वक्तव्य रखते हुए उप नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि साशन मे भ्रष्टाचार का बड़ा खेल खेला जा रहा है l ऐसे अधिकारी जिन्होंने अपने कार्यकाल मे बेहिसाब भ्रष्टाचार किया है सरकार उनके सेवनिर्वित्त होने से पहले ही सेवा विस्तार करने का काम कर रही है l