सपना धराशाई...पीएमश्री हेली सेवा बंद? मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों के भ्रमण करने वालों के लिए शुरू होने वाली पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की पहली उड़ान ही आखिरी साबित हुई। इस सेवा का पहले सवार मुंबई का एक परिवार था जो उज्जैन से ओंकारेश्वर गया था। इसके बाद इस सेवा का हेलीकॉप्टर दूसरी बार उड़ा ही नहीं। जिस कारण यात्री नहीं मिलना बताया जा रहा है। विजयपुर में फिर छलका पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी का दर्द मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में रामनिवास रावत के आने के बाद पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी का दर्द झलक उठा. उन्होंने कहा कि भाजपा में मुझे काफी कुछ दिया है और विधायक बनाया है. साथ ही आगे भी कोई आदिवासी विधायक बन सकता है उन्होंने कांग्रेस छोडक़र भाजपा में आए वनमंत्री रामनिवास रावत पर तंज कसते हुए कहा - जब वे कांग्रेस में थे तब सभी को भूल गए लेकिन अब हमारी सरकार में वे अच्छा काम करेंगे. एमपी में निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरी 5 मजदूरों के शव मिले एमपी में इंदौर के पास महू के चोरल गांव में गुरुवार देर रात निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिर गई। मलबे में 6 मजदूर दब गए। शुक्रवार सुबह ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हादसे का पता लगा। उन्होंने सिमरोल पुलिस को सूचना दी। रेस्क्यू टीम ने मलबे हटाकर 5 मजदूरों के शव निकाल लिए हैं। भोपाल के टीटी नगर में युवक ने किया सुसाइड भोपाल की भदभदा बस्ती से टीटी नगर में शिफ्ट किए गए एक युवक ने गुरुवार रात फांसी लगा ली। परिजन और रहवासियों का आरोप है कि निगम और जिला प्रशासन के अफसर शेड तोड़ने की धमकी दे रहे थे। इसलिए युवक ने फांसी लगा ली। पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि अफसर शेड तोड़ने की धमकी दे रहे थे। भोपाल में जेल के कैदी संभालेंगे पेट्रोल पंप भोपाल में पहली बार सेंट्रल जेल के पेट्रोल पंप की शुरुआत होने जा रही है। यह पंप जेल के मुख्य द्वार के ठीक सामने एयरपोर्ट रोड पर बनकर तैयार हो चुका है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की मदद से तैयार इस पेट्रोल पंप का इनोग्रेशन अगले महीने होना तय है। इस पेट्रोल पंप में 9 ओपन जेल के बंदी रिफिलिंग से लेकर अन्य काम देखेंगे। मैनेजमेंट का काम दो प्रहरियों के हाथ रहेगा। इसके लिए जेल बंदियों और प्रहरियों का प्रशिक्षण भी शुरू हो चुका है। MP मानसून अपडेट: भोपाल-इंदौर में बारिश 26 जिलों में अलर्ट मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। भोपाल इंदौर नर्मदापुरम और रतलाम समेत कुछ जिलों में गुरुवार रात से ही बारिश हो रही है। सागर में 6 साल की बच्ची नदी में बह गई। देर रात तक उसका पता नहीं चल पाया था। भोपाल-रतलाम समेत कुछ जिलों में गुरुवार रात से ही बारिश हो रही है। भोपाल के हमीदिया अस्पताल को मिली NABH की पूर्णकालिक मान्यता हमीदिया चिकित्सालय भोपाल ने एक नए मुकाम को हासिल किया है जो कि NABH की पूर्णकालिक 5 वर्षों की मान्यता प्राप्त करने में सफल हुआ है। यह सम्मान भारत के किसी भी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय और केंद्रीय स्वास्थ्य संस्थानों में पहली बार मिला है। हमीदिया चिकित्सालय भोपाल संपूर्ण भारतवर्ष का प्रथम सर्वाधिक 1820 बिस्तरों का शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय NABH की पूर्णकालिक 5 वर्षों की मान्यता प्राप्त करने में सफल हुआ। एमपी सरकार अगले 2 सालों में 25 हजार डॉक्टरों की करेगी भर्ती मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक करने के लिए डॉ मोहन यादव सरकार आने वाले 2 सालों में 25000 चिकित्सकों के पदस्थापना करने वाली है. सरकार ने दावा किया है कि स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी जाएगी. सबसे बड़ी बात यह है कि स्त्री रोग विशेषज्ञों की सबसे ज्यादा कमी है. एमपी में निवेश को बढ़ावा देने में जुटी मोहन सरकार मध्य प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मोहन यादव की सरकार गंभीर है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हर जिले में इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी कलेक्टर रहेंगे. मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में 28 अगस्त को होने जा रही रीजनल बिजनेस कॉन्क्लेव की तैयारियों की जानकारी ली है. सीएम के VIP मूवमेंट के दौरान मेजर और पुलिसकर्मी के बीच मारपीट मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सीएम मोहन यादवके वीआईपी मूवमेंट के दौरान सेना के मेजर और ट्रेफिक पुलिस के बीच विवाद हो गया। जहां मेजर पक्ष के लोगों के पहुंचने के चलते तनावपूर्ण हालत पैदा हो गए। मेजर को हिरासत में लेने की सूचना पर मिलिट्री पुलिस के कई जवान थाने पहुंच गए। हालांकि पुलिस अधिकारियों के काफी मशक्कत करने के बाद मामला शांत हो सका।