Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Aug-2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरुवार को गैरसैंण (भराड़ीसैंण) स्थित मुख्यमंत्री आवास में जनपद चमोली के विभिन्न पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों वरिष्ठ पत्रकारों के शिष्टमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने पत्रकारों की माँग पर गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में पत्रकारों के लिये रेस्टहाउस बनाए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सचिव संस्कृति एवं धर्मस्व हरिचन्द्र सेमवाल को निर्देश दिए कि गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में माँ भराड़ी देवी का भव्य मंदिर बनाया जाए एवं इसके लिए स्थानीय जनता एवं हितधारक तीर्थ पुरोहितों के सुझाव लिए जाएं। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से रैली निकालते हुए निकले पुलिस ने ईडी ऑफिस से पहले ही प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया इस दाैरान पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की धक्कामुक्की भी हुई इस बीच कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि हिंडनबर्ग मामले को लेकर 1 साल पहले राहुल गांधी ने जता दिया था और आज उसकी पुष्टि भी हो गई है सेबी के चेयरपर्सन और अडानी के क्या तालुकात है उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग मामले की जांच जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी करें दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशों में सीडीओ झरना कमठान ने पीएम विश्वकर्मा की समीक्षा बैठक कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस बात पर देहरादून की सीडीओ झरना कमठान ने कहा कि इस बैठक में इस बार हमारे जनपद में 4000 लोगों को मुफ्त व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए अभी ढाई हज़ार आवेदन आ चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य आवेदन पत्र अभी ग्राम पंचायत या नगर निगम और नगर पालिका स्तर से लंबित हैं जिनके जल्द निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। गैरसैण सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार तरीके से शुरू हुआ सत्र शुरू होने से पहले ही मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस विधानसभा भवन के बार सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करता नज़र आया l कानून व्यवस्था भ्रष्टाचार बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का यह प्रदर्शन भवन के बाहर देखने को मिला हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का हवाला देकर कांग्रेस मे अडानी समूह को सरकार द्वारा बेबुनियाद तरीके से दिए गए क़र्ज़ पर सवाल उठाने का काम किया साथ ही कांग्रेस की मांग है कि इस पूरे मामले की रिपोर्ट JPC यानी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमिटी को सौंपी जानी चाहिए प्रदेश में बारिश का कहर जारी है और जगह-जगह मार्ग बंद है वहीं नदी नाले भी उफान पर हैं भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है विगत रात्रि भी भारी बारिश के चलते पिक्चर पैलेस बस स्टैंड के निकट एक होटल का पुस्ता गिरने से मार्ग बाधित हो गया रात 1:00 बजे मूसलाधार बारिश के कारण उसका भरभरा कर गिर गया एक होमस्टे खतरे की जद में आ गया है वहीं पर मौजूद ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर एक तरफ से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है वहीं विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर की मरम्मत की जा रही है गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आज विपक्ष ने कानून व्यवस्था समेत अन्य कई मुद्दों को धार देकर सदन के बाहर सरकार को घेरा। केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के बाहर सीडीओ में प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने पूंजी पत्तियां के खिलाफ और सेबी प्रमुख के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य विधायक भवन कापड़ी विधायक ममता राकेश विधायक सुमित ह्रदयेश आदेश चौहान समेत सभी विधायक मौजूद रहे।