बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज राजधानी देहरादून में बाजार बंद का ऐलान किया गया जहां इस मौके पर तमाम व्यापारिक संगठनों ने राजधानी देहरादून स्थित गांधी पार्क से विशाल रैली निकालकर बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं के अत्याचार पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ खड़े होने की बात कही है साथ ही केंद्र सरकार से मांग की है कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है उसका पूरा हिंदू समाज पूरा विरोध करता है और लगातार हो रहे अत्याचार पर केंद्र सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए उत्तराखंड बीजेपी अपने संगठन को लगातार मजबूत करने का काम कर रही है इसी क्रम में आज राजधानी देहरादून के निजी होटल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन पर्व सदस्यता महा अभियान का शुभारंभ बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने किया इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार समेत भारी तादात में बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है और हमारी राष्ट्रीय कार्यशाला के बाद आज प्रदेश की कार्यशाला है गैरसैंण में आज विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन केदारनाथ विधायक स्वर्गीय शैला रानी रावत जी और चंपावत के पूर्व विधायक स्वर्गीय कैलाश चंद्र गहतोड़ी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में कहा कि स्व. शैलारानी रावत केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच में हमेशा उनके संघर्षों के साथ खड़ी रही। उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे स्व. शैलारानी रावत जी से कई बार मिलने का अवसर प्राप्त हुआ और उन्होंने हमेशा एक छोटे भाई की भांति स्नेह प्रदान किया। उनके साथ मेरी कई स्मृतियां जुड़ी हैं। देवभूमि उत्तराखंड में आज मानसून सत्र का पहला दिन आहूत किया जा रहा है। वहीं तीन दिनों के सत्र में कुल 500 प्रश्नों की सूची बनी है। वहीं सत्तारूढ़ दल और विपक्ष सत्र को लेकर के अपनी अपनी बात बता रहे हैं आइये सुनते हैं क्या कहा भाजपा और कांग्रेस के विधायकों ने:-- हाई कोर्ट द्वारा प्रदेश सरकार को नोटिस के बाद प्रदेश में 25 अक्टूबर तक निकाय चुनाव कराने के निर्देश के बाद प्रदेश सरकार के लिए चुनोतीं पूर्ण रहने वाला हैवही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने निकाय चुनाव को लेकर 25 अक्टूबर की तिथि निर्धारण को लेकर सरकार और प्रेमचंद अग्रवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व में भी प्रेमचंद अग्रवाल ने निकाय चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया था लेकिन पलटू राम प्रेमचंद अग्रवाल अपने द्वारा किए गए दावों से दो बार पलट गएऔर कोई न कोई नई समस्या को लेकर खड़े हो गए और उनकी सरकार द्वारा 25 अक्टूबर तक निकाय चुनाव कराने की घोषणा केवल हवाई है क्योंकि सरकार द्वारा अभी तक ओबीसी आरक्षण को लेकर और परिसीमन पर पूरी तरह की कोई भी तैयारी पूरी नहीं की गई है तो सरकार के द्वारा यह कहना कि उनके द्वारा 25 अक्टूबर तक निकाय चुनाव करा ली ये जाएंगे एक केवल एक जुमला है।