Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Aug-2024

राज्य में चली तबादला एक्सप्रेस 9 आईएएस अफसर इधर से उधर मध्यप्रदेश में एक बार प्रशासनिक सर्जरी हुई है। मोहन यादव की सरकार ने एक साथ 9 आईएएस अधिकारियों का स्थानंतरण किया गया है। 20 अगस्त की रात सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। कई जिलों के आयुक्त बदले गए हैं। रवींद्र सिंह को मध्यप्रदेश शासन का सचिव बनाया गया है। नितिन गडकरी को उनके ही दफ्तर में समझाने लगे ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री सिंधिया मंगलवार को परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के दफ्तर पहुंचे और ग्वालियर चंबल संभाग में परिवहन की बढ़ती जरूरतों को समझाने के लिए उनके दफ्तर में स्क्रीन पर रोड मैप का प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने 1040 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की मांग भी रखी. CM मोहन यादव ने 19 दिन मनाया रक्षाबंधन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आव्हान पर एक अगस्त से प्रदेश में रक्षाबंधन-श्रावण उत्सव की शृंखला शुरू हुई जो 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन तक जारी रही. इस दौरान मंत्री सांसद और जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचे और बहनों से राखी बंधवाईं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्वयं भी विभिन्न जिलों में आयोजित 23 कार्यक्रमों में शामिल हुए. भाजपा का संगठन पर्व 64871 बूथों तक चलेगा सदस्यता अभियान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा का संगठन पर्व  सर्वस्पर्शी सर्वव्यापी सर्वसमावेशी होगा। पार्टी की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को होगा। इसमें संगठन पर्व की रूपरेखा पर चिंतन होगा।अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ता 64871 बूथों तक पहुंचेंगे और लोगों को पार्टी से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। मध्य प्रदेश में बाघों की मौत पर लापरवाही उजागर जांच में बाघों की मौतों के पीछे शिकारियों का हाथ होने का अंदेशा जताया गया था। कई मामलों में तो पोस्टमार्टम ही नहीं किया गया। न ही शिकारियों को पकड़ने के लिए कोई ठोस कार्रवाई की गई। रिपोर्ट में बताया गया कि 2021 से 2023 के बीच बंधवगढ़ टाइगर रिजर्व और शहडोल वन क्षेत्र में 43 बाघों की मौत हुई। मध्य प्रदेश में BJP ने राज्यसभा के लिए उतारा उम्मीदवार मध्य प्रदेश में खाली हुई एक राज्यसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. कल 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है. वहीं बीजेपी ने मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने यहां से केन्द्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन को उम्मीदवार बनाया है. पूरे मध्‍य प्रदेश में होगी लागू साइबर तहसील व्यवस्था मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में साइबर तहसील का विस्तार पूरे प्रदेश में करने का निर्णय लिया गया। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रमुख राजस्व आयुक्त कार्यालय में तहसीलदार के 10 और नायब तहसीलदार के 15 पद और सहायक वर्ग तीन श्रेणी के तीन अंतरित करने की स्वीकृति दी गई। जेल में अच्छे आचरण वाले बंदियों को राहत… मध्य प्रदेश में सुधारात्मक सेवाएं और बंदीगृह अधिनियम 2024 लागू हुआ जिसमें बंदियों को 48 घंटे की अंशकालिक पैरोल और अच्छे आचरण पर 15 दिन का फरलो अवकाश मिलेगा। सामान्य पैरोल की अवधि सजा से बाहर होगी। MP की गोंड चित्रकला को मिला GI टैग मध्य प्रदेश की गोंड जनजाति की अपनी विशिष्ट चित्रकला पद्धति को अब विश्व पटल पर विशेष पहचान मिल गई है. गोंड चित्रकला को बौद्धिक संपदा के संरक्षण के तय मानकों में सफल पाया गया है. इससे गोंड चित्रकला को जियोग्राफिकल इंडीकेशन यानी जीआई टैग मिल गया है. यह प्रदेश की जनजातीय चित्रकारी को वैश्विक स्तर पर मिली मान्यता का प्रमाण है. प्रदेश के 12 जिलों में तेज़ बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश में बुधवार को इंदौर उज्जैन समेत 12 जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। लो प्रेशर एरिया के स्ट्रॉन्ग होने से 23 - 24 अगस्त को पूरे एमपी में बारिश हो सकती है। आईएमडी भोपाल के मुताबिक इन दोनों दिन प्रदेश के 26 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। प्रदेश में अब तक इस सीजन का 78% यानी 29 इंच पानी गिर चुका है।