Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Aug-2024

देहरादून की नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के रिटायर इंजीनियर के घर 16 अगस्त की रात हुई लाखों की चोरी मामले का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने पंजाब निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनसे 41 लाख रु के गहने और डॉलर भी बरामद किए गए। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया की दूधली रोड से 20 वर्षीय सौरभ और 22 वर्षीय मंदीप दोनों निवासी पंजाब को गिरफ्तार किया है। पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से टिहरी के कुमाल्डा क्षेत्र में जंगल गदेरा उफान पर आ गया। जिससे सीतापुर गांव को जोड़ने वाली पुलिया बह गई। पुलिया के बहने से जंगल मे बने एक रिसोर्ट में 8 पर्यटक फंस गए। जान खतरे में दिखाई दी तो पर्यटकों ने कंट्रोल रूम को सूचना देकर मदद की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी राम नरेश शर्मा एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आपदा उपकरणों की मदद से पर्यटकों को सकुशल गदेरा पार कराके उनकी जान बचाई। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के छह जिलों में मंगलवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 20 अगस्त को देहरादून बागेश्वर पिथौरागढ़ चंपावत नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वही राज्य के अन्य जिलों में भी तेज बारिश हो सकती हैं। वही मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी और सतर्कता बरतने की भी अपील की है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज पेरिस ओलिंपिक में प्रतिभाग कर लौटे खिलाड़ियों अंकिता ध्यानी परमजीत सिंह एवं सूरज पंवार ने भेंट की मुख्यमंत्री ने पेरिस ओलंपिक में प्रतिभाग पर तीनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सूरज पंवार ने 42 किमी रेस वॉक मिक्स्ड रिले परमजीत सिंह ने 20 किमी रेस वॉक एवं अंकिता ध्यानी ने 5000 मीटर में प्रतिभाग किया। रूद्रपुर में नर्स हत्याकांड के बाद लगातार चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच मृतका नर्स के परिजनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गैरसैंण में धरना देने जा रहे थे। इसी को लेकर गदरपुर पुलिस ने गैरसैंण जाने से बैरिकेडिंग लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता और मृतका के परिजन सड़क पर ही धरना प्रदर्शन करने लगे l मृतका नर्स की बहन ने बताया कि न्याय की मांग को लेकर हम लोग विधानसभा जा रहे थे। लेकिन उधम सिंह नगर की पुलिस और प्रशासन ने ही हमें यहां पर जबरदस्ती रोक दिया है और मार्ग अवरुद्ध कर दिया है। हम न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं या तो हम जेल जाएंगे या गैरसैंण जाएंगे भारतरतन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर देश हित में किए गए उनके कार्यों को याद किया गया और सूचना क्रांति के क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए योगदान पर चर्चा की गई और उन्हें सूचना क्रांति का जनक बताते हुए वक्ताओं ने उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों के बारे में जानकारी दी