Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Aug-2024

भगवान भोलेनाथ का प्रिय सावन का महीना अब समाप्त होने वाला है। आज आखिरी सोमवार है इस बार 22 जुलाई से शुरु हुआ सावन माह 19 अगस्त यानी आज को समाप्त हो रहा है।इसी दिन रक्षाबंधन का पर्व है। हरिद्वार के कनखल में स्थित दक्ष महादेवश्री दरिद्र भंजन महादेव शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का हुजूम लगा रहा। दर्शन पूजन के साथ श्रद्धालुओं ने बम-बम भोले के जयकारे लगाए। राज्यपाल ने राज्य आंदोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण अधिनियम मंजूर कर दिया हैं। जिसके बाद राज्य आंदोलनकारियों में हर्ष की लहर है। प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा कि हम सभी पिछले 11-वर्षों से संघर्षरत थे। अधिनियम हस्ताक्षर होने पर मुख्यमन्त्री व राज्यपाल के द्वारा हमारे सभी राज्य आंदोलनकारी परिजनों के लियॆ रक्षा बन्धन का उपहार हैं। यें सभी राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष का परिणाम हैं। इस अधिनियम के हस्ताक्षर होने से 10-हजार राज्य आंदोलनकारी परिवारों को लाभ मिलेगा। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के चिन्हित आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के विधेयक को राजभवन ने मंजूरी दे दी। विधानसभा में पारित होने के बाद यह विधेयक फरवरी से राजभवन में विचाराधीन था। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। राज्य सरकार आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। राज्य आंदोलनकारियों के लिए सरकारी सेवा में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण विधेयक मंजूर करने के लिए सरकार राज्यपाल का आभार जताती है। चमोली जिले में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शहीद बसुदेव सिंह का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम सारकोट गैरसैण में पहुँचा। देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले इस वीर सपूत के आगमन पर पूरे गाँव में शोक और गर्व का मिश्रण देखने को मिला। इस वीडियो में शहीद बसुदेव सिंह को श्रद्धांजलि दी गई है जिन्होंने मातृभूमि की सेवा में अपने जीवन का बलिदान दिया। उनके इस बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भाई-बहन के स्नेह अटूट विश्वास और अगाध प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर दून अस्पताल देहरादून में रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य सचिव डा आर राजेश कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान मेडिकल स्टाफ की महिला कर्मचारियों ने स्वास्थ्य सचिव डा आर राजेश कुमार को रक्षा सूत्र बांधा. वहीं रक्षा सूत्र बंधवाकर स्वास्थ्य सचिव ने उनकी रक्षा का वचन भी दिया है। : सीएम धामी ने बहनों ने रक्षासूत्र बँधाया । एंकर : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रक्षाबंधन के पवनपर्व पर बहनों संग रक्षाबंधन का पर्व हर्षौल्लाश के साथ मनाया । मुख्यमंत्री ने भाई-बहन के असीम स्नेह व प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर खटीमा स्थित अपने आवास पर बहनों ने उन्हें रक्षासूत्र बांधकर अपना आशीष प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि इस रिश्ते की गहराई और मिठास को शब्दों में नहीं बांध सकते।उन्होंने सभी देश वि प्रदेश के लोगो को शुभकामना व बधाई दी ।