MP के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान से मची खलबली मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बड़ा बयान दिया है. एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कुछ दिन पहले मेरी सेना के रिटायर्ड अधिकारी से बात हुई थी तो उन्होंने बताया कि 30 साल बाद देश में गृह युद्ध प्रारंभ हो जाएगा. ऐसी स्थिति बन सकती है कि आप लोग फिर रह नहीं पाएंगे. जिस प्रकार से हमारे देश की जनसांख्यिकी (demography) बदल रही है उस पर हमें विचार करना चाहिए अग्निवीर जवान ने ज्वेलरी शॉप में की थी 50 लाख की लूट राजधानी भोपाल के बागसेवनिया इलाके की ज्वेलरी शॉप में हुई 50 लाख से ज्यादा की लूट (9 अगस्त) मामले में पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक इस लूट का मुख्य आरोपी भारतीय सेना में अग्निवीर जवान है और वर्तमान में पठानकोट में पोस्टेड है. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल वो छुट्टियों पर भोपाल अपनी बहन और जीजा के घर आया हुआ था. गुस्से में पिता ने गला घोंटकर मार डाला; ग्वालियर में प्यार से शुरू हुई कहानी युवती की हत्या पर खत्म हुई। इकलौती बेटी की हत्या करने के बाद पिता ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। युवक युवती को घर से भगा कर ले जाने वाला था इतने में युवती के परिवार ने घेरकर बेटी की हत्या कर दी। पति की मौत के बाद लगाया दहेज प्रताड़ना का केस इंदौर हाई कोर्ट की खंडपीठ ने दहेज प्रताड़ना के एक मामले में बुजुर्ग दंपती ननद व अन्य के खिलाफ दर्ज केस को निरस्त कर दिया है। पति की मृत्यु हो जाने के बाद भी पत्नी ने ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने के आरोप में केस दर्ज करवा दिया था। महाकाल को चढ़ाई वैदिक राखी सवा लाख लड्डुओं का भोग आज सावन के 5वें और अंतिम सोमवार पर देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जा रहा है। उज्जैन में महाकाल को भस्म आरती के समय पंडे-पुजारियों के परिवार की ओर से राखी अर्पित की गई।