उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक नर्स के साथ रेप और हत्या के मामले पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान ने बताया कि नर्स के साथ हुई घटना बेहद चिंताजनक है। इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है महिला सुरक्षा को देखते हुए हमने प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क की व्यवस्था कि गई है। साथ ही पुलिस सभी कामकाजी महिलाओं से अपील करती है कि गौरा देवी एप्प का इस्तेमाल किया जाय ताकि महिलाओं की सुरक्षा का समाधान किया जा सके। उत्तराखंड में 21 अगस्त से उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण भवन में विधानसभा का मानसून सत्र आहूत हुआ है जिसके संबंध में आज देहरादून स्थित विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की अध्यक्षता मे सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं पर गहन मंथन किया गया वही सत्र के दौरान विपक्ष लगातार सत्र की समयावधी को लेकर सवाल खड़े करते रहा है विपक्ष का कहना है की सत्र की अवधि कम है जिस कारण वह अपने क्षेत्र की समस्यों पर चर्चा नही कर पातेजिसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष का कहना है की जो प्रश्न विधानसभा के पटल पर आते है उनका जवाब मिलता है और प्रसाय भी यही रहता है की विधानसभा के सदस्य ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को विधानसभा के पटल उठा सकें रूद्रप्रयाग जनपद में प्राथमिक विद्यालयों के दस नवोदित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित कर उन्हें विद्यालयों का कार्य भार सौंपा गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियुक्त पत्र वितरण समारोह में दर्जा धारी मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट ने नवोदित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें शुभकामनाएं दी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से पूरे देश के डॉक्टर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। राजधानी देहरादून में भी सभी अस्पतालों में ओपीडी सेवाओं को बंद रखा गया। हालांकि इस दौरान डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवाओं को जारी रखा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में आज मंत्रिमंडल ने 9 प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई है। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कैबिनेट बैठक में अनुपूरक बजट पर भी चर्चा हुई है.. जिसे गैरसैंण के होने वाले मानसून सत्र में सदन के पटल कर रखने का काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री कृष्णा गिरी महाराज एवं महंत दिगम्बर भरत गिरी महाराज ने पूजा-अर्चना के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक खजान दास टपकेश्वर सेवा दल के अध्यक्ष गोपाल कुमार गुप्ता महासचिव महेश खंडेलवाल श्री अनुज गुप्ता एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।