Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Aug-2024

दिग्विजय सिंह के घर चोरी भोपाल के VVIP इलाके की घटना भोपाल के VVIP इलाके चार इमली में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन के घर पर चोरी की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। दिग्विजय ने इस घटना को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुलिस को कटघरे में खड़ा किया है। चोरी की ये घटना 2 से 3 दिन पुरानी है। चोरों ने मकान के अंदर मौजूद कार्यालय के समान की तलाशी ली लेकिन 12 से 15 हजार रुपए से ज्यादा नहीं ले जा पाए। जिन्हें वंदे मातरम् बोलने में दिक्कत है उन्हें देश छोड़ देना चाहिए बाबा बागेश्वर के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरुवार को कहा - जिन्हें वंदे मातरम् कहने में परेशानी है उन्हें देश छोड़ देना चाहिए। स्वाधीनता की 77वीं वर्षगांठ पर छतरपुर जिले के राजनगर में अपने स्कूल पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने वहां तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा ‘हर घर तिरंगा अभियान’ देश के लिए बहुत जरूरी है और हम इसका समर्थन करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें वंदे मातरम् बोलने में दिक्कत है उन्हें देश छोड़ देना चाहिए। तंगहाली में बच्चों को बेंचकर कराई जा रही मजदूरी मध्यप्रदेश के आदिवासी मजदूर गरीबी और तंगहाली में अपने बच्चों का सौदा कर रहे हैं। काम न मिलने पर कई मजदूर परिवार भीख मांगकर गुजर-बसर कर रहे हैं। इन परिवारों ने बच्चों के सौदे को परंपरा का नाम दे रखा है। पटवारी ने अपने पत्र में लिखा। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के कांचनवाड़ी क्षेत्र में बच्चे बिकाऊ हैं! कीमत भी केवल 25 हजार रुपए! ये सभी बच्चे मप्र के खंडवा जिले से मजदूरी करने महाराष्ट्र गए आदिवासी परिवारों के हैं। फिलिस्तीन का दुकान में लगाया झंडा पुलिस ने आरोपी पर लिया एक्शन राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जब हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों ने अपने घरों में तिरंगा फहराया था तो इस दौरान आरोपी ने फिलिस्तीन देश का झंडा अपनी दुकान में लगाया। मामले की शिकायत के बाद आरोपी पर एक्शन लिया गया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कपड़ा सिलने वाला विशेष समुदाय का एक अधेड़ व्यक्ति अमृत काल में देश की आजादी का जश्न न मनाते हुए फिलिस्तीन से अपने जुड़ाव का इजहार किया है। शिवपुरी में सिंध नदी के तेज बहाव में मां-बेटे सहित बहे 3 लोग मध्य प्रदेश में इन दिनों सामान्य से 18 फीसदी अधिक बारिश हो जाने की वजह से नदी और नाले उफान पर चल रहे हैं. इसी के चलते लोग शॉर्टकट के चक्कर में जान का जोखिम उठा रहे हैं. शिवपुरी में सिंधु नदी के तेज बहाव को पार करने की कोशिश करने के चक्कर में एक महिला नदी में फंस गई. इसके बाद महिला और उसके बेटे के साथ एक अन्य शख्स को ग्रामीणों की मदद से बचाया गया. बीजामंडल में मस्जिद नहीं थी इसे... ओवैसी के आरोपों पर पलटवार मध्य प्रदेश के विदिशा में हिंदू संगठनों ने बीजामंडल में पूजा करने की अनुमति मांगी है. इस मामले में एआईएमआई प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बयान जारी किया है जिस पर जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा - बीजामंडल में मस्जिद नहीं थी इसे बनाया और थोपा गया है. पूरे भारत में मस्जिद कहीं भी नहीं थी. भोपाल AIIMS में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का दूसरा दिन भोपाल एम्स के जूनियर डॉक्टर दूसरे दिन भी बुधवार को हड़ताल पर रहे. जूनियर डॉक्टरों ने एम्स परिसर में मौन रैली निकालकर कोलकाता की घटना का विरोध किया. हड़ताली डॉक्टर पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे थे. डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से एम्स की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. एम्स में दूर दूर से आए मरीज दूसरे दिन भी परेशान देखे गए. कैंसर मरीजों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. करंट की चपेट में आकर लाइनमैन की मौत गुना जिले के आरोन क्षेत्र में गुरुवार शाम विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से एक दर्दनाक हादसा हो गया। फाल्ट सुधारने बिजली पोल पर चढ़े एक लाइनमैन की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। लाइनमैन खंभे पर चढ़कर फॉल्ट ठीक कर रहा था तभी अचानक लाइन में विद्युत प्रवाह चालू हो गया। इससे लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शिवराज सिंह की प्रिय बुधनी सीट पर होने जा रहा उपचुनाव… मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा में जल्द ही विधानसभा उपचुनाव होंगे। इस सीट से शिवराज सिंह चौहान विधायक थे। हाल में ही में हुए लोकसभा चुनाव में वे सांसद चुने गए और केंद्र में मंत्री बनाए गए। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। चुनाव की घोषणा से पूर्व ही भाजपा और कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। कोलकाता की घटना को लेकर आज एक घंटे बंद रहेंगे क्लीनिक कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के विरोध में आज दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर निजी और सरकारी क्लीनिक पूरी तरह से बंद रहेंगी। डॉक्टर पूरे दिन काली पट्टी बांधकर कलम बंद हड़ताल करेंगे। घटना के विरोध में शनिवार से सभी ओपीडी बंद रहेंगे और केवल आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। डॉक्टर पूरी तरह से हड़ताल पर रहेंगे।