पुष्कर सिंह धामी ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी। उन्होंने देश की आजादी एवं मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का स्मरण किया। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने विधानसभा भवन देहरादून में ध्वजारोहण किया इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ समेत विधानसभा के आला—अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीरों शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों की शहादत को याद किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण किया मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी। उन्होंने देश की आजादी एवं मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का स्मरण किया। उन्होंने ने कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सराहनीय कार्य हो रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर राजभवन में किया गया ध्वजारोहण। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सभी देश–प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बहुत ही खास है आज भी जो जवान आज सीमा पर बैठे हैं हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं उन सबका आभार व्यक्त करता हूं।