Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Aug-2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में आज कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा विभाग तथा चिवनिंग एवं इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड के मध्य MoU हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिवनिंग उत्तराखण्ड स्कॉलरशिप के माध्यम से प्रतिवर्ष प्रदेश के 05 छात्रों को स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययन के लिए ब्रिटेन के प्रतिष्ठित विवि में भेजा जाएगा। साथ ही इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड के माध्यम से शिक्षकों और छात्रों को वर्चुअल माध्यम से नि:शुल्क प्रशिक्षण और कोर्स उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. साथ ही गांधी पार्क में झाड़ू लगाकर पूरे प्रदेश में स्वच्छता का संदेश दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 12 अगस्त से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सार्वजनिक जगहों पर साफ सफाई की जा रही है. साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को इस अभियान से जुड़कर प्रदेश को स्वच्छ और स्वस्थ प्रदेश बनाने की अपील की. उत्तरकाशी के सीमांत जिले से है जहा वर्ष 2024 में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अबतक एनडीपीएस एक्ट के 12 मामलों में 15 नशा तस्करों गिरफ्तार कर 9.8 किग्रा चरस 22.65 ग्राम स्मैक तथा 1.5 किग्रा अफीम की बरामदगी की गयी है पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी द्वारा बताया गया कि उत्तरकाशी के सदूरवर्ती क्षेत्रों में अवैध नशे अफीम चरस आदि की लगातार तस्करी की जानकारी पर हमने ऐसे संदिग्ध क्षेत्रों मे पुलिस को एक्टिव किया हुआ है। कल रात्रि में मनेरी क्षेत्र में पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा चरस की बरामदगी की गयी है शहर में रुट निर्धारित करने पर ई ऑटो संचालक भड़क गए हैं। संचालकों ने हरिद्वार रोड नगर निगम गेट के सामने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सांकेतिक रूप से जाम लगाकर अपना विरोध भी जताया। चेतावनी दी यदि ई ऑटो को निर्धारित रुट पर चलने के लिए बेबस किया गया तो किया तो संचालक सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे नाबालिग से दुष्कर्म करने के लिए होटल में कमरा देने वाले संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। होटल संचालक ने कमरा किराए पर देते समय मानकों का पालन नहीं किया मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक 14 बीघा निवासी एक नाबालिग को शिवाजी नगर गली नंबर 34 में रहने वाला रविंद्र मिश्रा बहला फुसलाकर भगा ले गया था। रविंद्र मिश्रा ने क्षेत्र अंतर्गत एक होटल में कमरा किराए पर लेकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस बार देश 15 अगस्त 2024 को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. वही इस मौके पर राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा ध्वज फहराया जाएगा जिसको लेकर तमाम तैयारियां की जा रही है वही परेड ग्राउंड में सुरक्षा के लिहाज से भी चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने परेड ग्राउंड पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया और उन्होंने कहा कि हर बार की भांति इस बार भी परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ध्वज फहराएंगे और उत्तराखंड अपनी सांस्कृतिक विरासत को दिखाते हुए भव्य झांकियां भी निकलेगा