Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Aug-2024

लहसुन को लेकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने सुना दिया फैसला कई सालों से ये बहस चल रही थी कि आखिर लहसुन को सब्जी कहेंगे या मसाला। अब मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ ने लहसुन को सब्जी घोषित करते हुए सब्जी और मसाला दोनों बाजारों में इसकी बिक्री की अनुमति दे दी है। उच्च न्यायालय के फैसले से किसानों और व्यापारियों को फायदा होने की उम्मीद है. एमपी के इस स्टेडियम में खेला जाएगा भारत Vs बांग्लादेश मैच भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन ग्वालियर के स्टेडियम में किया जाएगा। पहले इस मैच का आयोजन धर्मशाला में किया जाना था। इसे लेकर ग्वालियर क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने जयशाह को धन्यवाद कहा है। ग्वालियर में नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच कराने की पहल महाआर्यमन सिंधिया कई बार कर चुके हैं। स्वतंत्रता दिवस की परेड में शामिल होंगी 17 टुकड़ियां भोपाल में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में लाल परेड ग्राउंड में होगा. आज मंगलवार को पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना की मौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस परेड और फाइनल रिहर्सल लाल परेड ग्राउंड में हुई. संयुक्त अभ्यास परेड में पुलिस बैंड सहित कुल 17 टुकड़ियों ने भाग लिया. बांग्लादेश के हालात पर सीएम को आई बेताल पच्चीसी की याद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्राचीन कहानियों की मशहूर पुस्तक बेताल पच्चीसी का जिक्र करते हुए बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा - अव्यवस्था फैलने पर विद्वान अपनी जगह छोड़कर एकांत में चले जाते हैं. उस दौर में बेताल भी अपनी जगह छोड़कर एकांत में चला गया था. MP की हर आंगनबाड़ी में होगा स्थायी मोबाइल नंबर: मध्यप्रदेश की 97 हजार आंगनबाड़ियों में महिला और बाल विकास विभाग एक-एक मोबाइल सिम देने की तैयारी में है। इसके लिए 21 अगस्त तक ऑफर बुलाए गए थे। जिसकी तारीख अब बढ़ाकर अब 30 अगस्त तक कर दी है। महिला बाल विकास विभाग आंगनबाड़ियों में एक लाख मोबाइल सिम बांटेगा। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन आज से मध्य प्रदेश में राज्यसभा की एक खाली सीट के लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। 22 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 26 अगस्त तक नाम वापसी हो सकेगी। मतदान 3 सितंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होंगे. केंद्रीय मंत्री सिंधिया के इस्तीफे से पद रिक्त हुआ है. MP मानसून अपडेट- 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ की एक्टिविटी होने से मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होगी। गुना सागर समेत 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। भोपाल में सुबह से बादल छाए हैं। मुरैना में कुंवारी नदी उफान पर है। भागीरथ का पुरा गांव में एसडीईआरएफ की टीम लोगों का रेस्क्यू कर रही है। RSS की लिखीं किताबें पढ़ेंगे स्टूडेंट्स Congress ने कोर्ट जाने की दी चेतावनी मध्य प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में अब स्टूडेंट्स राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों द्वारा लिखी पुस्तक पढ़ेंगे. उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी और निजी कॉलेजों को 88 किताबों की सूची भेजी है. कांग्रेस ने इस मामले में कहा कि हम कोर्ट जाएंगे. राष्ट्रीय स्वयं सेवकों की किताबों में तीन पुस्तकें सरकार्यवाह रहे सुरेश सोनी द्वारा लिखी गई हैं. कर को शून्य तक लाना चाहती हैं - केंद्रीय वित्त मंत्री केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के 11वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं। दीक्षांत समारोह के दौरान उन्होंने कहा- कई बार लोग मुझसे पूछते हैं कि देश में इतने सारे टैक्स क्यों हैं। मैं चाहती हूं कि टैक्स को शून्य तक ला सकूं लेकिन भारत की चुनौतियां बहुत हैं. भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव स्वतंत्रता दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम राजधानी भोपाल में लाल परेड मैदान पर होगा जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों के नाम संदेश देंगे। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जबलपुर और राजेंद्र शुक्ल सागर वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर और प्रहलाद सिंह पटेल रीवा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।