राज्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान प्रदेश भर में हर घर तिरंगा अभियान और तिरंगा यात्रा निकाली जा रहे हैं । इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के दक्षिण पश्चिम विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली गई । इस तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव डिपो चौराहा स्थित भारत माता की प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम में उपस्थित हुए । तिरंगा यात्रा दक्षिण पश्चिम विधानसभा के विधायक भगवान दास सबनानी के नेतृत्व में विधानसभा के विभिन्न मार्गो से होते हुए पांच नंबर चौराहा पर पहुंची । जहां नंदू भैया श्रीमती सुनीता सनान्से भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री नीतू सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया ।