एमपी के बच्चे पढ़ेंगे RSS नेताओं की लिखी किताबें? मध्य प्रदेश सरकार ने कॉलेज के छात्रों के लिए नया आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार एमपी में अब कॉलेज स्टूडेंट्स को संघ नेताओं द्वारा लिखी किताबें पढ़नी होंगी. इसमें संघ के सह सरकार्यवाहक रहे सुरेश सोनी की तीन किताबें भी शामिल हैं. छात्रों को भारतीय ज्ञान परंपरा की किताबें खरीदनी होंगी. इसके लिए एक लिस्ट जारी की गई है जिसमें कुल 88 पुस्तकों को शामिल किया गया है. सरकार बनने के 7 महीने बाद मंत्रियों को मिले जिले के प्रभार मध्य प्रदेश में मोहन सरकार के सरकार बनने के सात महीने बाद 31 मंत्रियों को जिले के प्रभार सौंप दिए हैं। सरकार ने सोमवार देर रात को सूची भी जारी की है। इसमें 22 मंत्रियों को दो जिले की जिम्मेदारियां सौंपी गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पास प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का प्रभार आया है उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के पास जबलपुर और देवास का प्रभार दिया गया है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को सागर और शहडोल का प्रभार मिला है। 600 के जूते के लिए 11 साल लड़ा केस मिली जीत मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक शख्स ने 11 साल बाद एक केस में जीत हासिल की है। शख्स ने 11 साल पहले एक जूता खरीदा था जिसकी सोल दो दिन में ही उखड़ गई थी। इसके लिए पीड़ित ने 11 साल तक केस लड़ा और अब जाकर उसे न्याय मिला है। दुकानदार अब पीड़ित शख्स को जूते के 6 प्रतिशत पैनल्टी के साथ 3 हजार 40 रुपये का भुगतान करेगा। हाईटेंशन लाइन टूटकर पानी में गिरी डॉक्टर की मौत; तीन लोग घायल अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के सुदंर नगर कॉलोनी में जब हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरी तब डॉक्टर उपेंद्र अपने क्लीनिक के बाहर खड़े थे। हाईटेंशन लाइन के टूटकर गिरते ही आग लगी और सड़क पर भरे पानी में करंट फैल गया। डॉक्टर उपेंद्र तिवारी बुरी तरह से झुलस गए। उन्हें गंभीर अवस्था में पास अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। घटना में तीन व्यक्ति भी करंट की चपेट में आकर घायल हो गए। इटारसी रेलवे स्टेशन पर हादसा स्पेशल ट्रेन के दो एसी कोच बेपटरी मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम जिले के इटारसी रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम साढ़े छह बजे प्लेटफार्म संख्या दो पर प्रवेश कर रही रानी कमलापति-सहरसा स्पेशल ट्रेन की दो बोगियां बेपटरी हो गईं। हादसे के समय ट्रेन की गति करीब 30 किमी प्रति घंटा थी। बेपटरी होने के बाद ट्रेन वहीं खड़ी हो गई। अगर गति तेज होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। अभी कोच बेपटरी होने की वजह साफ नहीं हो सकी है। इंदौर में दो सगे भाइयों के बीच चली गोली; एक की मौत मध्य प्रदेश के इंदौर में पारिवारिक विवाद के कारण बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अस्पताल में छोटे भाई की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों भाइयों के बीच यह हिंसक घटना किसी पारिवारिक विवाद के कारण हुई थी। स्वतंत्रता दिवस पर विशेष आमंत्रित अतिथि मुरैना की 2 ड्रोन दीदियां स्वतंत्रता दिवस 2024 पर एमपी की ड्रोन दीदी सुनीता शर्मा और खुशबू लोधी लाल किले पर समारोह में भाग लेंगी. उन्होंने ड्रोन उड़ाना सीखा और उसी से हर महीने 20 हजार कमा रही हैं. उत्साहित स्व-सहायता समूह की दोनों ड्रोन दीदियां प्रधानमंत्री समूह संवाद में अवसर मिलने पर आजीविका मिशन को और अधिक सशक्त बनाने पर चर्चा करेंगी. MP में अब तक सामान्य से 99 मिमी ज्यादा बरसा पानी मध्यप्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने 13 अगस्त को भोपाल ग्वालियर जबलपुर सहित 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 21 जून से अब तक एमपी में 685 मिमी बारिश बरस चुका है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन की वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है। बोट क्लब पर सीएम यादव ने लहराया तिरंगा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वॉटर स्पोर्ट्स तिरंगा शो के अंतर्गत बड़े तालाब पर लेक प्रिंसेस क्रूज में ध्वज अभिवादन किया और तिरंगे की थीम बैलून छोड़े। वॉटर स्पोर्ट्स खिलाड़ियों द्वारा बड़े तालाब में देश भक्ति की धुनों के बीच तिरंगे के साथ विशेष फॉर्मेशन निर्मित की गई। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पूरे जोश के साथ देशभक्ति गीत ‘यह देश है वीर जवानों का’ गाया। कांग्रेस की दिल्ली में बैठक आज दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक होनी है। इसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह भी शामिल होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सुबह 11 बजे दिल्ली दफ्तर में बैठक लेंगे। जीतू पटवारी और जितेंद्र सिंह कामकाज का फीडबैक देंगे। जीतू की नई टीम पर भी फैसला संभव है। पटवारी 8 महीने से बिना टीम के काम कर रहे हैं।