उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में सीएम आवास में प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की थी ।...उन्होंने अधिकारियों को कानून-व्यवस्था का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए थे।...मुख्यमंत्री ने राज्य में रह रहे बाहरी लोगों की सघनता से सत्यापन करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जो भी बाहरी व्यक्ति राज्य में जमीन खरीदने आ रहे हैं उनकी पूरी जांच होनी चाहिए. वही इसे मुद्दे पर बात करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल के नेता राजेंद्र बिष्ट ने कहा जब से उत्तराखंड प्रदेश बना है यहां पर भूमाफियाओं का कब्जा अधिक हुआ है।... उत्तराखंड में पहाड़ों की ओर भी भूमिया का कब्जा लगातार हो रहा है।.... उन्होंने कहा देहरादून की चाय बागान की जमीन पर भी नेताओं का और भूमिया का कब्जा है। ऋषिकेश के बैराज कॉलोनी में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर हमला किया। जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने पुलिस को शिकायत देकर एक दूसरे पर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले में अपनी जांच कर कार्रवाई कर करने की बात कही है। विगत दिनों बांग्लादेश से भ्रमण कर लौटे श्री मोहनानंद यती महाराज ने सनातनियों के लिए अपनी चिंता जताई और आवाहन किया और कहा समाज और सरकार और साधुसंत समाज भी इस विषय को लेकर चिंतित है लेकिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्टार पर सरकार को अपने अधिकार और कानून का प्रयोग कर बातचीत करके कुछ समाधान निकालना चाहिए जिससे सनातनियों की रक्षा की जा सके l भगवान नर- नारायण जी की जन्मजयंती एवं जन्मोत्सव का आज उल्लासपूर्वक समापन हो गया। इससे पहले भगवान बदरीनाथ जी की लीला स्थली अर्थात लीला ढुंगी में अभिषेकपूजा- हवन भजन-कीर्तन के बाद समारोह पूर्वक मां नंदा मंदिर बामणी एवं अष्टाक्षरी मार्ग से भ्रमण पश्चात भगवान नर- नारायण की उत्सव डोली वापस श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंची। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान नर-नारायण के दर्शन किये। बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध तीर्थनगरी में देखा गया है। हिंदू जागरण मंच ने पुरानी चुंगी पर बांग्लादेश में हिंसा फैला रहे लोगों का विरोध करते हुए पुतला फूंका है। उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया है। देश की नरेंद्र मोदी सरकार से हस्तक्षेप कर बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। सहायक संभागीय परिवहन विभाग ने एक बार फिर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। यह अभियान हरिद्वार देहरादून बाईपास मार्ग पर मुख्य रूप से पूरी रात चलाया गया। जिसमें 37 वाहनों को एआरटीओ ने चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा। एआरटीओ मोहित कोठारी ने पांच वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की है। जबकि 32 वाहनों के चालान काटे हैं।