Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Aug-2024

सूर्य मंदिर को ASI ने बताया मस्जिद एएसआई की तरफ से विदिशा के विजय सूर्य मंदिर को बीजामंडल मस्जिद बताया गया है. जिसको लेकर हिंदूओं ने आपत्ति जताई है. साथ ही दोबारा सर्वे कराने की मांग की है. विधायक मुकेश टंडन ने राम मंदिर ज्ञानवापी और अन्य जगहों का उदाहरण देते हुए दोबारा सर्वे की बात कही है. सीएम के गृह जिले में 35 बेड का सिविल अस्पताल? मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन की स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. नागदा तहसील में 2 लाख की आबादी के लिए 35 बेड का सिविल अस्पताल है. सिविल अस्पताल मात्र दो डॉक्टरों के भरोसे चल रहा है. 35 बेड और 2 लाख की आबादी के बीच सिविल अस्पताल में आठ डॉक्टरों की तैनाती का नियम है. आठ के मुकाबले मात्र दो डॉक्टर सेवा दे रहे हैं. दो में से एक डॉक्टर स्त्री रोग विशेषज्ञ है. बैन के बावजूद महाकाल लोक में बेधड़क घुसा BJP विधायक के बेटे का काफिला उज्जैन के महाकाल लोक में प्रतिबंध के बावजूद देवास से भाजपा विधायक गायत्री राजे के बेटे विक्रम सिंह गाड़ियों के काफिले के साथ उज्जैन में महाकाल लोक में घुस गए। गाड़ियों का काफिला महाकाल लोक में जाता देख कलेक्टर और एसपी भी पीछे-पीछे दौड़ते हुए पहुंचे। कलेक्टर-एसपी ने किसी तरह से गाड़ियों के काफिले को रुकवाया। पुलिस ने घटना के बाद वाहनों को जब्त कर थाने पहुंचा दिया। बालाघाट में खदान धंसने से दो मजदूर की मौत मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में खदान धंसने से दो मजदूरों की मौत हुई है. इस घटना में मजदूर अखिलेश उईके और मजहर बेग की मौत की सूचना है घटना देर रात की है. घटना के समय मजदूर खदान के अंदर काम कर रहे थे. यह मामला मैंगनीज और इंडिया लिमिटेड भरवेली खदान से जुड़ा है. लाडली बहनों के खाते में आज आएगा रक्षाबंधन का शगुन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा के मुताबिक शनिवार 10 अगस्त को प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. दोपहर 12 बजे एक साथ 25 हजार स्थानों पर सिंगल क्लिक के जरिए 1500 रुपये लाडली बहनों के खाते में डाले जाएंगे. 1500 रुपये में से 250 रुपये सीएम की तरफ से रक्षाबंधन का खास तोहफा भी शामिल है. राजनीति छोड़ दो वरना ... पूर्व नेता प्रतिपक्ष को धमकी भरी चिट्ठी मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को धमकी भरी चिट्ठी मिली है. जिसको लेकर भिंड जिले के लहार में कांग्रेस नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. दरअसल गोविंद सिंह को मिली चिट्ठी में लिखा गया है कि यदि कांग्रेस की राजनीति नहीं छोड़ी तो उनकी हत्या हो सकती है. भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के अनुसार अभी तक इस संबंध में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है. प्रेमी के साथ मिलकर पति को दी दर्दनाक मौत मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों में युवक दर्दनाक मौत दी। हालांकि पुलिस ने हत्या का खुलासा कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने युवक की हत्या करने से पहले उसे खूब शराब पिलाई और फिर नशे की हालत में उसके साथ जमकर मारपीट की। हर विभाग में कौशल विकास की संभावनाएं तलाशें - सीएम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा - सभी विश्वविद्यालयों में कृषि एवं उद्यानिकी के विषय प्रारंभ किए जाएं। स्किल डेवलपमेंट में जुगाड़ कार्यक्रम शुरू करें। यह कम पढ़े-लिखे लोगों के लिए उपयोगी होगा। भोपाल में डी मार्ट बेच रहा सड़ा चावल राजधानी भोपाल के एक डी मार्ट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। अयोध्या बायपास स्थित डी मार्ट स्टोर में सड़ा चावल बिक रहा था। उपभोक्ता की शिकायत पर शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने छापेमार कार्रवाई की। टीम ने इंडिया गेट चावल की जांच की तो सड़ा और बदबू निकला। खाद्य विभाग की टीम ने दस-दस किलो की 30 बोरियां यानी 300 किलो चावल जब्त कर लिया है। जबलपुर ग्वालियर सहित 22 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 10 अगस्त को जबलपुर सतना ग्वालियर सहित 22 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। 50 दिन में MP में सामान्य से 94 मिमी ज्यादा 652 MM बारिश हो चुकी है। 11 अगस्त से बारिश की एक्टिविटी घट जाएगी।