Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Aug-2024

लाड़ली बहना के नाम पर जीजा कर रहे फर्जीवाड़ा मध्य प्रदेश में रक्षाबंधन के अवसर पर लाड़ली बहनों को 450 रुपये में हर महीने गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। अब सरकार की योजना के साथ जीजाओं ने फर्जीवाड़ा शुरू कर दिया है। योजना का लाभ लेने की कोशिश में पति के नाम का गैस कनेक्शन बदलकर पत्नी के नाम पर कराए जा रहे हैं। हालाँकि प्रदेश सरकार ने साफ कहा है - जिन महिलाओं के नाम पर पहले से गैस कनेक्शन है। योजना का लाभ उन्हें ही मिलेगा। नागपंचमी पर उज्जैन के नागचंद्रेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में नागपंचमी का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। महाकालेश्वर मंदिर में स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर के पट परंपरा अनुसार रात्रि 12 बजे खोल दिए गए। भगवान नागचंद्रेश्वर के पूजन के बाद मंदिर में रात से ही श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। दर्शन का यह सिलसिला लगातार 24 घंटे तक चलता रहेगा। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का पैर फ्रैक्चर मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का पैर फ्रैक्चर हो गया है। डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है। गुरुवार 8 अगस्त को वह जबलपुर की कांवड़ा यात्रा में शामिल हुए थे इस दौरान भाजपा पार्षद का धक्का लग गया जिससे मंत्री राकेश सिंह लड़खड़ा गए। वह गिरने तो नहीं पाए लेकिन पैर मुड़ने से मोच आ गई। नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर क्या बोले CM मोहन यादव? पेरिस ओलंपिक की जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा अप्रतिम अद्भुत अतुलनीय. मां भारती के लाड़ले और करोड़ों भारतीयों की आंखों के तारे नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं. कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में चली गोलियां 2 घायल दतिया में कांग्रेस की रैली के दौरान पार्टी के ही दो गुटों में झड़प और फायरिंग की घटना सामने आई है। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र गुर्जर ने दावा किया कि उन पर गोली चलाई गई है। जिसके बाद उनके भाई ने जवाबी फायरिंग की। पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। एमपी में बारिश का दौर जारी 10 जिलों को चेतावनी मानसून ट्रफ लाइन अभी भी एमपी के कई जिलों से होकर गुजर रही है। इसके चलते प्रदेश में बारिश का असर बरकरार रहने वाला है। मौसम विभाग भोपाल ने10 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दो दिन बाद प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में कमी आने के आसार भी जताए हैं। दरिंदगी की हद पार मूकबधिर बच्ची से आधी रात में दुष्कर्म रतलाम के जावरा में 10 साल की मूकबधिर बच्ची के साथ हुई दरिंदगी का मामला सामने आया है। जावरा-उज्जैन बायपास के किनारे अपने माता-पिता के साथ सो रही बच्ची को अज्ञात आरोपी ने उठाकर उसके साथ रेप किया। बच्ची का इलाज रतलाम के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है औद्योगिक क्षेत्र थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इमरती देवी विवादित बयान के मामले में जीतू पटवारी को झटका मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को जबलपुर हाईकोर्ट से झटका लगा है। भाजपा नेत्री इमरती देवी पर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में डबरा जिले में दर्ज अपराधिक केस की सुनवाई एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट द्वारा ही की जाएगी। हाईकोर्ट जस्टिस जीएस अहलूवालिया की एकलपीठ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की याचिका खारिज करते हुए यह आदेश जारी किए हैं। मध्य प्रदेश में ठेका श्रमिकों को बड़ी राहत मध्य प्रदेश में सरकारी विभागों और उपक्रमों में काम कर रहे 3.25 लाख ठेका और आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। श्रम विभाग ने एक नई गाइडलाइन जारी की है जिसके अनुसार अब इन कर्मचारियों को बीमा ग्रेच्युटी बोनस ओवरटाइम भविष्य निधि (पीएफ) और साप्ताहिक अवकाश जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। MP को मिला 3200 करोड़ निवेश का ऑफर इन्वेस्ट मध्य प्रदेश कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने इंटरैक्टिव सेशन का आगाज किया है. इस कार्यक्रम में बेंगलुरू के 11 कंपनियों से मध्य प्रदेश को निवेश का प्रस्ताव मिला है. मध्य प्रदेश को लगभग 3200 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है.