वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय माध्यम से राजपुर क्षेत्र आईटी पार्क के पास स्थित सायनोटेक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में अवैध इंटरनेशनल कॉल सेंटर के संचालित होने तथा उक्त कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशी लोगों को कॉल कर उनसे ठगी किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर बीती देर रात राजपुर क्षेत्र अंतर्गत आईटी पार्क में उक्त अवैध कॉल सेंटर ग्लोबल टेक एनर्जी सॉल्यूशन पर दविश दी तो मौके पर एक बड़े हॉल में लगभग 100 केबिन का एक कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा था जो स्वयं को अंतरराष्ट्रीय एंटी हैकिंग विभाग का प्रतिनिधि बात कर लोगों से उनके कंप्यूटर सिस्टम से हैकिंग हटाने के नाम पर बैंक खातों की जानकारी प्राप्त कर रहे थे जिसमें वे लोग USA और कनाडा के लोगों को टारगेट करते हैं मुख्यमंत्री के शासकीय आवास पर हिमाचल प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने की पुष्कर सिंह धामी से मुलाक़ात । मुलाक़ात के दौरान विक्रमादित्य सिंह की माताजी पूर्व लोकसभा सांसद श्रीमती प्रतिभा सिंह भी थी मौजूद ।मुलाक़ात के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा । मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत 14 बीघा क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नाबालिग को पुलिस ने सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की है। नाबालिग को पुलिस ने एक युवक के कब्जे से बरामद किया है। नाबालिग को भगाने के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। एक मोटर साइकिल भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली है ऋषिकेश के निकट चौदह बीघा क्षेत्र से लापता हुई 13 साल की नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर लिया है। नाबालिग को भगाने के आरोप में पुलिस ने शिवाजी नगर गली नंबर 34 के रहने वाले रवींद्र मिश्रा को गिरफ्तार किया है। कुमायूं मंडल के अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ नगर पालिका को उच्चीकृत कर नगर निगम करने पर राज्य सरकार विचार कर रही है। इसी तरह गढ़वाल मंडल के डोईवाला नगर पालिका को तृतीय श्रेणी से उच्चीकृत कर प्रथम श्रेणी में करने का विचार किया जा रहा है। यदि ऐसा हुआ तो इन क्षेत्रों का विकास तो होगा ही साथ में अच्छी सुविधायें भी प्राप्त होंगी। गुरूवार को शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि समय-समय पर नगर निकायों का उच्चीकरण किया जाता है। ऐसे में हमारी सरकार अल्मोड़ा नगर पालिका को उच्चीकृत कर नगर निगम तथा पिथौरागढ़ नगर पालिका को उच्चीकृत कर नगर निगम में करने का विचार कर रही है बद्रीनाथ से चार साधुओं मो मौत के मुँह से बचाने का समाचार सामने आया है ।मामला बद्रीनाथ का है जहां कल देर शाम को कोतवाली बद्रीनाथ से एक महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई कि कुछ साधु चरण पादुका के पास रास्ता भटक गए हैं । इस सूचना पर तुरंत SDRF की एक रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना की गई । रेस्क्यू टीम ने कठिन और दुर्गम पहाड़ी रास्ते पर 03 किलोमीटर का पैदल ट्रैक करते हुए किसी तरह मौके पर पहुंची । एसडीआरएफ की टीम को मौके पर स्थितियां विपरीत मिलीघटनास्थल पर साधु उफनती हुई तेज वेग से चलती बरसाती धारा के दूसरी ओर फंसे हुए थे लेकिन SDRF टीम ने उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए बरसाती धारा के बीच में फंसे साधुओं तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की देहरादून नगर निगम की ओर से डेंगू को लेकर चलाए गये अभियान का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। दअरसल पहली बार जुलाई माह में जनपद में एक भी डेंगू का केस सामने नहीं आया है। वहीं प्रभारी मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा अविनाश खन्ना का कहना है कि निगम की रणनीति का सकारात्मक असर दिखा है। जुलाई माह में शून्य डेंगू के मामले मिले है। वहीं आने वाले दिनों में डेंगू के मामले सामने ना आए इसके लिए निगम की ओर से अगले सप्ताह डेंगू के खिलाफ महाअभियान चलाया जाएगा। इसके तहत पूरे शहरभर में दवा का छिड़काव कर डेंगू के लार्वा को नष्ट किया जाएगा