Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Aug-2024

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि बेंगलुरु में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि दो दिन तक चले इंटरेक्टिव सेशन के दौरान 3200 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं और सात हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद है। एचएएल की ओर एमपी में नया सेंटर खोलने की सहमति बनी है। इसके अलावा स्पेस टेक्नालाजी के नेसकॉम इंफोसिस टीसीएस के साथ राउंड टेबल चर्चा में एमपी में निवेश बढ़ने की उम्मीद है। आयोजन में 500 से अधिक उद्योगपति और निवेशक शामिल हुए हैं। तीस से अधिक उद्योगपतियों के साथ बैठक हुई है। गूगल क्लाउड ने एमपी में स्टार्ट अप हब और सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने का प्रस्ताव दिया। सीएम यादव ने कहा कि एन वीडिया (Nvidia) ने मध्य प्रदेश को भारत की इंटेलिजेंस राजधानी के रूप में स्थापित करने के लिए एक ब्लूप्रिंट तैयार करने का सुझाव दिया। एमपी की ओर से चार प्रकार के प्रजेंटेशन दिए गए। आईटी सेक्टर में चार एमओयू हुए हैं।