राज्य
सागर जिले के देवरी में बस स्टैंड पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय पर प्रशासन का बुलडोजर चला दिया गया है. बुलडोजर से यात्री प्रतिक्षालय को जमीदोज किया गया है. दरअसल यात्री प्रतिक्षालय जीर्णशीर्ण अवस्था मे था. हर दम हादसे का डर बना रहता था। वर्ष 2023 मे इसी क्षतिग्रस्त घोषित कर लिया था. देवरी नगरपालिका की टीम ने इसे गिरवाया। नगर मे स्थित जीर्णशीर्ण मकानमालिकों को 27 नोटिस जारी किए है। शाहपुर हादसे के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही की है.