मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बेंगलुरु दौरे पर हैं वह वहां मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ाने के लिए निवेशकों से चर्चा कर रहे हैं और उद्योगों में जाकर उद्योगपतियों से चर्चा भी कर रहे हैं । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अपनी उद्यमशीलता परिश्रम व्यवस्थित कार्य पद्धति और मानव मूल्यों के साथ सबको साथ लेकर चलने की क्षमता के परिणाम स्वरुप ही भारत विश्व में सदियों से सोने की चिड़िया के रूप में विख्यात रहा है। विश्व में हमारी यह पहचान भारत की उद्यमशीलता बौद्धिकता कल्पनाशीलता और व्यावसायिक निपुणता की परिचायक है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उपलब्ध संसाधनों और बौद्धिक क्षमता के बल पर देश को विश्व की पहली पांच अर्थव्यवस्थाओं में स्थान दिलाया है यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और विजन का परिणाम है। इस उपलब्धि में उद्योगपतियों का भी विशेष योगदान है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बैंगलौर में आयोजित इन्वेस्ट मध्यप्रदेश : इन्टरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज इन मध्यप्रदेश के संवाद सत्र को संबोधित कर रहे थे।