राज्य
राज्यसभा में गुरुवार को सभापति जगदीप धनखड़ TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन के व्यवहार से नाराज हो गए और सदन की कार्यवाही बीच में ही छोड़कर चले गए। ब्रायन अपनी बात तेज आवाज में रख रहे थे। धनखड़ ने उन्हें डांटते हुए कहा- आपकी हिम्मत कैसे हुई चेयर पर इस तरह चिल्लाने की। आप लोग यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि मैं जिस पद पर हूं उसके लायक नहीं हूं। यह मेरा नहीं सभापति पद का अपमान हैं। मैं कुछ देर खुद को यहां सहज महसूस नहीं कर रहा हूं। यह कहकर वे सीट छोड़कर चले गए।