Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Aug-2024

श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को पुनः संचालित करने के लिए सोनप्रयाग में बाधित सड़क मार्ग के साथ सभी रास्तों को को खोलने के लिए कार्य शुरू हो गया है ।केदारघाटी में 31 जुलाई को आपदा के कारण हुए नुकसान एवं राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री के जल्द जनजीवन सामान्य बनाने को निर्देश दिये थे साथ ही क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पैदल यात्रा मार्ग में अवरुद्ध यात्रा मार्ग को तत्परता से दुरुस्त करने को कहाँ था उसी क्रम में अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग निर्भय सिंह ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सोनप्रयाग एवं गौरीकुंड के बीच जो डेढ मीटर राष्ट्रीय राजमार्ग पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे खोलने के लिए पोकलैंड मशीन के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। आज से केदारनाथ धाम के लिए फिर से हेली सेवा सुचारु हो गई है। सरकार हेली सर्विस के जरिए केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को टिकट में 25 प्रतिशत की छूट देगी। इसके अलावा केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर काम भी किया जा रहा है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं रुद्रप्रयाग के प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर शासन के वरिष्ठ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। शासन द्वारा नगर निगम के परिसीमन में कमियां मिलने के बाद 54 निगम वार्डो पर दोबारा से परिसीमन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं इसके आदेश मिलने के उपरांत नगर निगम ने परिसीमन के कार्य दोबारा शुरू कर दिया है वहीं अपर नगर आयुक्त वीर सिंह बुदियाल से बात करने पर उन्होंने बताया कि 49 ऐसे वार्ड हैं जिसमें जनसंख्या को लेकर कमियां पाई गई है जिसके कारण उनमें उन वार्डों में दोबारा परिसीमन के लिए शासन से आदेश जारी हुए हैं दिल्ली के कोचिंग सेंटर में छात्राओं की मौत के बाद अग्निशमन अधिकारी ने शहर के कोचिंग सेंटरों का सर्वे करना शुरू कर दिया है जिला अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र रवि ने सहस्त्रधारा रोड पर दो कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया इसमें एक कोचिंग सेंटर में बेसमेंट व अग्निशमन यंत्र प्राप्त मात्रा में पाए गए जबकि दूसरे में बेसमेंट में होटल और ऊपर कोचिंग सेंटर चलने की बात सामने आई है बताया जा रहा है कि होटल संचालक ने आपातकालीन स्थिति में बाहर निकलने वाला रास्ता बंद कर दिया है कोचिंग सेंटर की ओर से इसकी शिकायत एसएसपी से की गई है जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि होटल संचालक को रास्ता खोलने को कहा गया है मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून पिथौरागढ़ नैनीताल एवं चंपावत जिले में भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान उन्होंने पहाड़ की यात्रा करने वाले लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है.