Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Aug-2024

पन्ना का हीरा चमका रहा किसानों की किस्मत हीरों की नगरी के नाम से मशहूर मध्य प्रदेश का पन्ना में किसानों को 16.10 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है जिसकी कीमत लाखों में है। किसान दिलीप मिस्त्री को अपने ही खेत पन्ना के जरूआपुर में हीरा की चाल मचाते समय यह चमचमाता हीरा दिखा जिसे देख आंखें चकाचौंध हो गई। हीरे की कीमत 60 लाख से अधिक आंकी जा रही है। 2024 में अभी तक 11 हीरे जमा हुए हैं। अवैध मदरसे में लड़कियों के कमरे में लगे कैमरे राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने सोशल मीडिया के माध्यम से ये खुलासा किया कि रतलाम के एक अवैध मदरसे में लड़कियों के कमरे में कैमरे पाये गये हैं. इसके अलावा दूसरे शहर और राज्यों से लाकर लड़कियों को वहां रखा गया था और उनको स्कूल भी नहीं भेजा जा रहा था जो कि संविधान के खिलाफ है. जबलपुर में स्वाइन फ्लू ने बढ़ाई टेंशन 25 दिन में 11 नए मामले जबलपुर में स्वाइन फ़्लू के 11 मामले सामने आए हैं. 6 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि 5 का इलाज चल रहा है. संक्रमित लोगों ने ठंड खांसी और बुखार की शिकायत की थी. ये मामले 11 जुलाई से लेकर 6 अगस्त के बीच में सामने आए हैं. विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने पर कमलनाथ ने दी बधाई विनेश फोगट के फाइनल में पहुंचने पर एमपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ ने बधाई दी है. उन्होंने कहा -पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को 50kg वेट कैटेगरी के फाइनल में पहुँचने पर बहुत बहुत बधाई। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह फ़ाइनल में शानदार प्रदर्शन करे और भारत को स्वर्ण पदक जीतने में क़ामयाब बनाएं. हनुमान चालीसा की चौपाई पढ़े बांग्लादेशी हिन्दू पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने मंगलवार 6 अगस्त को X पर वीडियो जारी कर कहा बांग्लादेशी हिंदुओं को भारत में शरण दी जाए। पीएम मोदी बड़ा दिल दिखाएं। बांग्लादेश के हिंदुओं से कहा हनुमान चालीसा की चौपाई सब सुख लहै तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना का पाठ करें। इंदौर और जबलपुर शहरी क्षेत्र में बनेंगे सिटी फारेस्ट लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग द्वारा इंदौर और जबलपुर शहरी क्षेत्र में नगर वन विकसित करने की तैयारी की जा रही है। विभाग द्वारा योजनाबद्ध तरीके से तेजी से कार्य किया जा रहा है। विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 की कार्य योजना में नगर वन विकसित करने संबंधी प्रस्ताव रखा गया है। एमपी में उद्योग लगाने आसानी से मिलेगी अनुमतियां मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उद्योगों के लिए अनुमतियां शीघ्र प्रदान करने की जिम्मेदारी कलेक्टर की होगी। व्यापार और व्यवसाय के विकास के लिए सुविधाओं का विस्तार निरंतर जारी रहेगा। बेंगलुरु में प्रमुख उद्योगपतियों के साथ प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन के लिए 7 और 8 अगस्त को इंटरेक्टिव सेशन होगा। उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंची उज्जैन उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान वे श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की संध्या आरती में भी शामिल हुईं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा किए गया पूजन श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी संजय शर्मा द्वारा संपन्न करवाया गया। एक पेड़ मां के नाम अभियान में ऊर्जा विभाग ने लगाए 1 लाख पौधे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भोपाल के गोविंदपुरा स्थित निष्ठा परिसर में पौधरोपण किया। ऊर्जा विभाग ने एक दिन में एक लाख पौधे लगाए। पौधारोपण का यह अभियान परमात्मा से प्रकृति के रूप में जो हमें प्राप्त हुआ है उसे वापस लौटाने का एक प्रयास भी है। इंदौर के बाल आश्रम में हैजा का कहर 11 बच्चों की मौत इंदौर के बाल आश्रम में हैजा के प्रकोप से अब तक 11 बच्चों की मौत हो चुकी है जिनमें एक 3 साल की बच्ची शामिल है. बच्ची उल्टी और दस्त से पीड़ित थी और कुपोषण से ग्रस्त थी. इंदौर के श्री युगपुरुष धाम बाल आश्रम में पिछले डेढ़ महीने में कई बच्चे जान गंवा चुके हैं.