मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद रुद्रप्रयाग के आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। इसके उपरांत स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान आपदा से क्षतिग्रस्त हुए मार्गों एवं पुलों को ठीक करने हेतु किए जा रहे कार्यों की भी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहाँ हमारी सरकार जल्द से जल्द श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग को पूर्व की भांति संचालित करने हेतु तेजी से कार्य कर रही है। महान गायक किशोर कुमार की जयंती पर आयोजित एक शाम किशोर दा के नाम कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी संजय श्रीवास्तव को “ शृंखला श्री “ सम्मान से सम्मानित किया गया । यह कार्यक्रम देहरादून स्थित आईआरडीटी प्रेक्षागृह में श्रृंखला सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित किया गया । यह आयोजन महान गायक किशोर कुमार की 95 वीं जयंती पर मनाई गई । बॉलीवुड के महान गीतकार समीर अनजान ने मुख्य अतिथि के रूप में केक काटकर किशोर दा को याद करते हुए बड़ी धूमधाम से मनाया । कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य को लेकर और कोरोना काल के दौरान समाज सेवा के माध्यम से ज़रूरत मंद की मदद को ले शृंखला श्री सम्मान से सम्मानित किया गया एंबुलेंस में मरीज बनकर शराब की सप्लाई करने वाली रवीना भटनागर को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार किया है। इस बार रवीना भटनागर से पुलिस ने 2 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने रवीना को मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रवीना को जेल भेज दिया है यहॉ ज्ञात हो कि रवीना पहले भी कई बार शराब और मादक पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तार होकर जेल की हवा खा चुकी है हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से अफरा तफरी मची गई । फैक्ट्री में जिस वक्त आग लगी उस समय कई कर्मचारी काम कर रहे थे। आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के सभी प्रयास किए गए आग बुझाने के लिए 12 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आसपास के क्षेत्रो से बुलाई गई आग लगने के कारण अभी तक पता नहीं चल पाए हैं। फोर्स स्पेशिलिटीज केमिकल प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में हुआ अग्निकांड इतना भीषण है कि धुएं का गुब्बार कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था । उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर कहा की वक्फ बोर्ड के लोगों ने वक्फ बोर्ड की संपत्ति को कोठे की रखेल बना दिया है की जिसका भी मन आए वह आकर बोर्ड की संपत्तियों के साथ खिलवाड़ करें अपना पेट भर और फिर वहां चला जाए जबकि वक्फ बोर्ड की संपत्ति का उपयोग बेसहारा लोगों अनाथ बच्चों विधवा महिलाओं जैसे कार्यों के लिए किया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ अब जब हमारी सरकार इस पर संशोधन लेकर आ रही है तो कांग्रेसी नेता ओवैसी मुस्लिम गुरु मुस्लिम स्कॉलर इसको लेकर हल्ला मचा रहे हैं उन्होंने कहा कि पूर्व अध्यक्षों के चलते आज मुस्लिम बच्चों के हाथों में कटोरा है और वह सड़कों के किनारे ठेले लगाने पर मजबूर हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्षों की मैने सीबीआई जांच कराने की मांग की है सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी पर सेना के इंजीनियरों के बनाए पैदल पुल का निर्माण पूरा होने से भी रेस्क्यू एव राहत कार्यों में बड़ी राहत मिली है। कठिन विपरीत परिस्थितियों के बीच केदारनाथ पैदल मार्ग से रेस्क्यू अभियान मंगलवार को छठे दिन भी जारी है। मंगलवार को अभी तक करीब 150 स्थानीय लोगों को केदारनाथ से भीमबली के लिए एनडीआरएफ एव एसडीआरएफ की देखरेख में रवाना किया गया है जंगलचट्टी से भी 161 लोगों को एनडीआरएफ चीरबासा लेकर पहुंच रही है। केदारघाटी में मौसम का मिजाज सुबह 10 बजे तक खराब ही रहा। विजिबिलिटी बाधित होने के चलते हेली सेवाओं से अब तक रेस्क्यू शुरू नहीं किया जा सका है।