मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निकट परिवेक्षण में श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर रेस्क्यू एव सर्च अभियान पांचवे दिन भी जारी है। सोमवार को केदार घाटी का मौसम साफ होने के साथ ही एमआई 17 और चिनूक से एयर लिफ्ट रेस्क्यू शुरू हो गया है। एमआई चारधाम हेलीपैड पर यात्रियों को उतार रहा है जबकि चिनूक गौचर हवाई पट्टी पर यात्रियों को उतरेगा। सुबह 09 बजे तक 133 लोगों को केदारनाथ से एमआई एव चिनूक एव छोटे हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित एयर लिफ्ट कर रेस्क्यू किए जा चुके हैं। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को राज्य के दो जनपदों में भारी बारिश का अनुमान है। देहरादून और बागेश्वर में भारी बारिश की सोमवार को संभावना है। उन्होने बताया कि मंगलवार से भारी बारिश की संभावना अधिक है। इसके तहत 10 अगस्त तक प्रदेशभर के अधिकांश जनपदों में भारी बारिश की संभावना है। -उत्तराखंड एक पहाड़ी प्रदेश है और यहां पर अनेक जड़ी बूटियां पाई जाती है। उत्तराखंड को आयुष प्रदेश बनाने के लिए सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए शासन स्तर पर इन्वेस्टमेंट के लिए भी लगातार प्रयास जारी है और उत्तराखंड में आयुष की संभावना को देखते हुए बाहरी इन्वेस्टर भी उत्तराखंड में निवेश को लेकर अपनी रुचि दिखा रहे हैं। आयुष सचिव पंकज कुमार पाण्डेय ने कहा कि इन्वेस्टर समेत से लेकर अभी तक करीब 500 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट करा चुके हैं और आगे भी प्रयास जारी है और अगले 1 साल में उत्तराखंड में आयुष के क्षेत्र में बहुत बड़े इन्वेस्टमेंट की संभावना है। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा की है कि आजादी के महापर्व को हर घर तिरंगा अभियान के तहत मनाया जाएगा। प्रदेश स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने यह रणनीति बनाई है। वहीं बीजेपी के तिरंगा अभियान को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि तिरंगा भारत के हर व्यक्ति के दिल में बसता है और हर व्यक्ति ने तिरंगा लहराने का काम किया है कोई नई बात नहीं है। भाजपा के लोग इवेंट मैनेजर हैं और कोई काम नहीं है। देश के लोगों को ये बताने की जरूरत नहीं है कि तिरंगा लहराना है। हरिद्वार में सावन के तीसरे सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जाकर पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान किया और शिवालयों में जलाभिषेक किया। इससे पहले हर की पौड़ी गंगा घाट पर लोगों ने डुबकी लगाई और गंगाजल लेकर प्राचीन श्री बिलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने बिलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन होने से कई सड़के बंद हैं। चारधाम यात्रा के चलते जगह-जगह पर कुछ श्रद्धालु अभी फंसे हुए हैं। सरकार की तरफ से उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए लगातार प्रयास जारी है। इस आपदा की घड़ी में यूकाडा भी फसें श्रद्धालुओं को निकालने के लिए लगातार प्रयासरत है। अपर सचिव यूकाडा सी रविशंकर ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में कई हेलीकॉप्टर लोगों को निकालने में लगे हुए हैं।