मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में भारतीय वायु सेना द्वारा HADR (Humanitarian Assistance and Disaster Relief) ऑपरेशन शुरू करने के लिए नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ का हार्दिक आभार। मुख्यमंत्री ने अवगत कराया की भारतीय वायु सेना द्वारा चिनूक और Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर को गौचर में तैनात किया गया है। उन्होंने कहाँ की निश्चित रूप से इससे आपदाग्रस्त क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आई है। गांवों के सुनियोजित विकास के लिए प्रत्येक विकासखण्ड में 5-5 गांवों को आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में कार्य किये जाएं। देश के शीर्ष 100 आदर्श गांवों की श्रेणी में उत्तराखण्ड के 10 गांवों के नाम भी शामिल हों इसके लिए गावों के समग्र विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किये जाएं। ग्राम सभाओं के स्थापना दिवस उत्सव के रूप में मनाये जाए इनमें उन गांवों के प्रवासी लोगों को प्रतिभाग करने के लिए विशेष रूप से प्रतिभागी बनाया जाए। यह बात मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में पंचायतीराज विभाग की समीक्षा के दौरान कही। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक एम्स ने सूचना दी कि किसी व्यक्ति ने अपने अंगों का दान किया है। जिन्हें दिल्ली और पीजीआई चंडीगढ़ तय समय सीमा में हवाई जहाज से पहुंचाना है। एम्स से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट तक कम से कम समय में एंबुलेंस पहुंचने की व्यवस्था भी करनी है। सूचना के आधार पर एसएसपी अजय सिंह ने सीओ संदीप नेगी को आदेश जारी कर तय समय सीमा में एंबुलेंस जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाने के लिए कहा। इसी कड़ी में एम्स से मानव अंगों की एंबुलेंस को पुलिस ने स्कॉर्ट किया। कोयल घाटी परशुराम तिराहा पुराना रेलवे स्टेशन डीजीबीआर चौक गौरा देवी चौक इंद्रमणि बडोनी चौक होते हुए रानीपोखरी के रास्ते 18 मिनट में 28 किलोमीटर की दूरी तय कर जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा दिया। हर वर्ष सावन के महीने में बड़ी संख्या में कावड़िए उत्तराखंड पहुंचते हैं । खासकर शिवरात्रि के दिन तक कावड़ यात्री भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। लेकिन इतनी बड़ी संख्या में उत्तराखंड पहुंच रहे कावड़ियो को लेकर सुचारू व्यवस्थाएं करना सरकार और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना रहता है । आज शिवरात्रि के पावन पर्व पर कावडियो द्वारा जलाभिषेक कर ये यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हुई जिसको लेकर आईजी गढ़वाल केएस नगनयाल ने पुलिस प्रशासन को बधाई दी और सराहना की । हिंदुस्तान में पहली बार भगवान चित्रगुप्त कथा का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन देव नगरी ऋषिकेश में किया जाएगा । यह कथा ऋषिकेश स्थित कबीर चौरा आश्रम में आगामी 15 सितंबर को किया जाएगा । इस कथा का आयोजन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा किया जा रहा है जिसने कायस्थ समाज के सभी संगठन प्रतिभाग करेंगे ।इस विषय में देहरादून में वृंदावन से पधारे श्री चित्रगुप्त पीठ महामण्डलेश्वर श्री सच्चिदानंद पशुपति ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त जी यात्रा आगामी 08 अगस्त से शुरू हो रही है जी की 14 सितंबर को ऋषिकेश पहुँचेगी । यात्रा विराम के साथ ही 15 सितंबर को भगवान चित्रगुप्त जी का कथा का आयोजन होगा । इस विषय में महासभा के उपाध्यक्ष व प्रवक्ता रवि सरन ने बताया कि जैसे भागवत कथा व अन्य भगवान के कथा किए जाते है श्रृंखला संस्कृति समिति के अध्यक्ष पीयूष निगम ने प्रेस कर जानकारी दी कि बॉलीवुड के महान गायक किशोर कुमार के 95 वे जन्मदिवस के अवसर पर देहरादून के I R D T ऑडिटोरियम में दिनांक 4 अगस्त को एक भव्य महा संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर उत्तराखंड के प्रसिद्ध गायक और समीर अंजान अपने गीतों को प्रस्तुत करेंगे साथ ही कई अन्य डांस ग्रुप भी अपना कला का प्रदर्शन करेंगे।